Showing posts with label खूंरेज़ी. Show all posts
Showing posts with label खूंरेज़ी. Show all posts
Thursday, July 29, 2010
ये खेल नहीं हैवानियत हैं
स्पेन की बुल फायटिंग का विरोध सारी दुनिया में होता रहा है। बुधवार को स्पेन के कैटालोनिया क्षेत्र की संसद ने इस पर रोक लगाने का प्रस्ताव पास कर दिया। यह रोक 2012 से लागू होती। कैटालोनिया से पहले 1991 में कैनरी आयलैंड इस खूनी खेल पर रोक लगा चुका है। अब देश में कुछ इलाके बचे हैं, जहाँ यह अब भी चालू है। इनमें राजधानी बार्सीलोना भी एक है।
बुलफायटिंग को दुनिया के सबसे घृणित खेलों में से एक माना जाता है, जिसमें एक सांड़ को हजारों की भीड़ के सामने मारा जाता है। भले ही इसमें सांड़ों से लड़ने वालों की बहादुरी भी हो। इसके अलावा अमेरिका की डॉगफाइट और प्रो बॉक्सिंग भी घृणित खेल हैं।
बुल फायटिंग पर रोक
बीबीसी पर चित्र झाँकी
विकिपीडिया पर बुलफायटिंग
Subscribe to:
Posts (Atom)