भारतीय जनता पार्टी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ बताने वाले बयान को कांग्रेस ने राष्ट्रीय
अपमान बताकर उनसे माफी माँगने को कहा है. लगता नहीं कि अमित शाह ने यह बात अनायास या
अनजाने में कही है. इसके बहाने उन्होंने कांग्रेस और गांधी दोनों पर प्रहार कर
दिए. वे कहना चाहते थे कि राजनीतिक दल के रूप में कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए
था, जिसकी गांधी जैसे नेता ने सलाह दी थी. वस्तुतः यह कांग्रेस के प्रति हिकारत
पैदा करने की कोशिश है.