पिछले कुछ दिनों के भारतीय अखबार पढ़ने से लगता था कि एंडरसन की केन्द्रीय सरकार के इशारे पर हुई रिहाई कोई बड़ा रहस्य थी, जिसका भंडाफोड़ अब हुआ है। यह बात तो उन दिनों के भारतीय अखबारों में भी छपी थी और अमेरिका के पिट्सबर्ग पोस्ट गज़ट और फ्रीलांस स्टार के पेज गूगल सर्च के बाद आसानी से मिल जाते हैं, जिनके अनुसार एंडरसन की रिहाई भारत सरकार के सहयोग से हुई। सीआईए के डिक्लासिफाइड डॉक्यूमेंट भी यही कहते हैं, जो सीआईए की साइट पर देखे जा सकते हैं। ये अखबार दिसम्बर 1984 के हैं।
पिट्सबर्ग पोस्ट गज़ट का लिंक
सीआईए दस्तावेज़ का लिंक
इस किताब का पेज 148 पढ़ें