असर करे या न करे, पर राहुल गांधी के लिए ‘सहारा’ का तीर चलाना मजबूरी बन गया था. दो हफ्ते पहले वे घोषणा कर
चुके थे कि उनके पास ऐसी जानकारी है, जो भूचाल पैदा कर देगी. उसे छिपाकर रखना उनके
लिए संभव नहीं था.
देर से दी गई इस जानकारी से अब कोई भूचाल तो पैदा नहीं होगा, पर
राजनीति का कलंकित चेहरा जरूर सामने आएगा. जिन दस्तावेजों का जिक्र किया जा रहा
है, उनमें कांग्रेस को परेशान करने वाली बातें भी हैं.