Showing posts with label यांग्त्ज़ी नदी. थ्री गॉर्जेस. Show all posts
Showing posts with label यांग्त्ज़ी नदी. थ्री गॉर्जेस. Show all posts

Tuesday, July 20, 2010

चीन का थ्री गॉर्जेस बाँध

चीन में यांग्त्सी नदी पर बने 'थ्री गॉर्जेस बाँध' पर दुनिया का सबसे बड़ा बिजलीघर है। इसकी क्षमता 22,500 मेगावॉट है। यह हर लिहाज से किसी भी तरह की बिजली का सबसे बड़ा उत्पादन केन्द्र है। यह बाँध 2006 में तैयार हो गया था, पर कुछ काम पिछले साल तक चले। 


इन दिनों इस बाँध की परीक्षा हो रही है। नदी में भारी बाढ़ है। इस बाँध ने काफी पानी रोक रखा है, जिससे इसके आगे के इलाकों में पानी भरने से रोका गया है। बाँध का एक उद्देश्य बाढ़ को नियंत्रित करना भी है। सैटेलाइट चित्र से आप समझ सकते हैं कि किस तरह से पहाड़ी इलाके में पानी का बहाव रोका गया गया है। 

इन दिनों आई बाढ़ से इस इलाके में क्या माहौल है और बाँध ने पानी किस तरह रोका है, इसपर देखें बीबीसी की रपट