Wednesday, September 1, 2021

तालिबान से भारत का सम्पर्क

शेर मोहम्मद स्तानिकज़ाई

अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी पूरी तरह से होने के साथ 31 अगस्त को दो खबरें और भारतीय मीडिया में थीं। पहली यह कि दोहा में भारतीय राजदूत और तालिबान के एक प्रतिनिधि की बातचीत हुई है और दूसरी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव संख्या 2593 में तालिबान से कहा गया कि भविष्य में अफगान जमीन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में नहीं होना चाहिए। इन तीनों खबरों को एकसाथ पढ़ने और उन्हें समझने की जरूरत है, क्योंकि निकट भविष्य में तीनों के निहितार्थ देखने को मिलेंगे।

अफगानिस्तान में सरकार बनने में हो रही देरी को लेकर भी कुछ पर्यवेक्षकों ने अटकलें लगाई हैं, पर इस बात को मान लेना चाहिए कि देर-सबेर सरकार बन जाएगी। ज्यादा बड़ा सवाल उस सरकार की नीतियों को लेकर है। वह अपने पुराने नजरिए पर कायम रहेगी या कुछ नया करेगी? 15 अगस्त को काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान प्रतिनिधि ने जो वायदे दुनिया से किए हैं, क्या वे पूरे होंगे? और क्या वे वायदे तालिबान के काडर को पसंद हैं?  

तीन बातें

इसके बाद अब यह देखें कि नई सरकार के बारे में वैश्विक-राय क्या है, दूसरे भारत और अफगानिस्तान रिश्तों का भविष्य क्या है और तीसरे पाकिस्तान की भूमिका अफगानिस्तान में क्या होगी। इनके इर्द-गिर्द ही तमाम बातें हैं। फिलहाल हमारी दिलचस्पी इन तीन बातों में है। मंगलवार को संरा सुरक्षा परिषद में भारत की अध्यक्षता का अंतिम दिन था।

भारत की अध्यक्षता में पास हुआ प्रस्ताव 2593 भारत की चिंता को भी व्यक्त करता है। यह प्रस्ताव सर्वानुमति से पास नहीं हुआ है। इसके समर्थन में 15 में से 13 वोट पड़े। इन 13 में भारत का वोट भी शामिल है। इस प्रस्ताव के विरोध में कोई मत नहीं पड़ा, पर चीन और रूस ने मतदान में भाग नहीं लिया। दोनों देशों की अनुपस्थिति वैश्विक राय के बीच की दरार को व्यक्त कर रही है। अफगानिस्तान को लेकर सुरक्षा परिषद के पाँच स्थायी सदस्यों के विचार एक नहीं हैं, जो भविष्य के टकराव का पहला संकेत है।

हालांकि भारत उस बैठक में अध्यक्ष था, जिसमें यह प्रस्ताव पास हुआ, पर प्रस्ताव के पक्ष या विरोध में मतदान में अध्यक्ष की भूमिका नहीं होती है। मूलतः यह प्रस्ताव अमेरिका की ओर से आया था और इस बात को सुरक्षा परिषद की बैठक में रूसी प्रतिनिधि के वक्तव्य में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के लेखक, यानी अमेरिका ने, अफगानिस्तान में आतंकवादियों को हमारे और उनके (अवर्स एंड देयर्स) के खानों में विभाजित किया है। इस प्रकार उसने तालिबान और उसके सहयोगी हक्कानी नेटवर्क को अलग-अलग खाँचों में रखा है। हक्कानी नेटवर्क पर ही अफगानिस्तान में अमेरिकी और भारतीय ठिकानों पर हमले करने का आरोप लगता रहा है।

हक्कानी नेटवर्क

इस बैठक में भारतीय विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला स्वयं उपस्थित थे। उन्होंने बैठक में लश्करे-तैयबा और जैशे-मोहम्मद की भूमिकाओं को रेखांकित करते हुए और कहा कि इन समूहों की पहचान करते हुए उनकी निन्दा की जानी चाहिए।  अलबत्ता उन्होंने हक्कानी नेटवर्क का नाम नहीं लिया, जिसका नाम सम्भवतः उस वक्त लिया जाएगा, जब तालिबान प्रतिबंध समिति में तालिबान के नाम को आतंकवादी संगठनों की सूची से बाहर करने के मामले पर विचार होगा।

अब हमें दोहा में भारतीय राजदूत की तालिबान प्रतिनिधि से हुई बातचीत पर गौर करें। पहली बार भारत सरकार ने इस बात की जानकारी दी है कि हम भी तालिबान के सम्पर्क में हैं। भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार क़तर की राजधानी दोहा में यह मुलाकात 'तालिबान की पहल पर हुई।' क्या भारत अब तालिबान से रिश्ते बनाएगा? क्या हम तालिबान के तौर-तरीकों को स्वीकार कर लेंगे? ऐसे सवाल किए जाएंगे, पर सम्प्रभुता तालिबान के हाथों में होगी और उसे विश्व समुदाय में जगह मिलेगी, तो हमें भी उसे स्वीकार करना होगा। और यदि तालिबान-प्रशासन सत्ता में है, तो हमें अपने राष्ट्रीय हितों के बरक्स उसके साथ रिश्ते बनाने होंगे। तालिबान की आंतरिक नीति और उसके धार्मिक-सामाजिक दृष्टिकोण इसमें आड़े नहीं आएंगे।

दोहा में मुलाकात

विदेश मंत्रालय ने 31 अगस्त को बयान जारी कर बताया कि क़तर में भारत राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबान राजनीतिक ऑफिस के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकज़ाई से मुलाक़ात की। दोहा में अमेरिका और तालिबान के बीच हुई बातचीत का अहम हिस्सा रहे शेर मोहम्मद स्तानिकज़ाई ने सार्वजनिक रूप से भी भारत के साथ 'दोस्ताना संबंध' बनाए रखने की गुज़ारिश की थी। यह बताना भी जरूरी है कि शेर मोहम्मद इंडियन मिलिट्री एकेडमी से प्रशिक्षित हैं। वे देहरादून में आईएमए के 1982 बैच में रह चुके है। यहां सहपाठी उन्हें 'शेरू' कह कर बुलाते थे। वे आईएमए में भगत बटालियन की केरेन कंपनी में शामिल हुए थे।

तालिबान के वर्तमान नेतृत्व में उनका दो कारणों से महत्व है। एक तो वे पश्चिमी देशों के अलावा रूस और चीन के साथ हुई बातचीत में शामिल रहे हैं और दूसरे वे तालिबान के उन नेताओं में हैं, जो अंग्रेजी अच्छी तरह बोल पाते हैं और पश्चिमी शैली की शिक्षा से निकले हैं। भारत को तालिबान के भीतर भी सम्पर्क के लिए सूत्र चाहिए। बहरहाल विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ इस मुलाक़ात में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान में फँसे 'भारतीय नागरिकों की सुरक्षित और जल्दी वापसी के साथ आतंकवाद से जुड़ी चिंताओं को उठाया। तालिबान के प्रतिनिधि ने भरोसा दिया कि भारत की चिंताओं का समाधान किया जाएगा।'

इसके एक हफ्ते पहले अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर भारत में हुई सर्वदलीय बैठक में विदेशमंत्री एस जयशंकर ने तालिबान के साथ संबंध के सवाल पर कहा था, "वेट एंड वॉच। यानी इंतज़ार करें और देखें।" विदेश मंत्रालय के अनुसार भारतीय राजदूत मित्तल ने 'आतंकवाद' से जुड़ी चिंता को भी उठाया और कहा, "अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधि या आतंकवाद के लिए नहीं होना चाहिए।" बयान के मुताबिक, "तालिबान के प्रतिनिधि ने भरोसा दिया कि भारतीय राजदूत ने जो मुद्दे उठाए हैं उन पर सकारात्मक तरीक़े से अमल होगा।"

 

 

2 comments:

  1. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 02-02-2021 को चर्चा – 4175 में दिया गया है।
    आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी।
    धन्यवाद सहित
    दिलबागसिंह विर्क

    ReplyDelete
  2. समय बताएगा क्या होगा।
    वैसे चिंतनीय विषय।

    ReplyDelete