Friday, May 21, 2021

हमस समर्थकों ने जश्न मनाया

 


पश्चिम एशिया में संघर्ष-विराम लागू होने के बाद दुनिया में जो प्रतिक्रियाएं हुई हैं, उन्होंने ध्यान खींचा है। एक तरफ गज़ा और पश्चिमी किनारे पर रहने वाले हमस समर्थकों ने युद्धविराम को अपनी जीत बताया है, वहीं इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू पर उनके देश के दक्षिणपंथी सांसदों ने उनकी आलोचना की है। संघर्ष-विराम होते ही बड़ी संख्या में फ़लस्तीनी लोग गज़ा में सड़कों पर आकर  जश्न मनाने लगे। हमस ने चेतावनी दी है, "हमारे हाथ ट्रिगर से हटे नहीं हैं।" यानी कि हमला हुआ, तो वे जवाब देने को तैयार है।

यह प्रतिक्रिया अस्वाभाविक नहीं है, क्योंकि पिछले कुछ समय से हमस समर्थकों की प्रतिक्रिया उग्र रही है। हालांकि उनके इलाके में भारी तबाही हुई है, पर वे अपने समर्थकों का विश्वास जीतने के लिए अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। दूसरी तरफ वे दुनिया की हमदर्दी भी हासिल करना चाहते हैं। बहरहाल उधर  टाइम्स ऑफ इसराइल अख़बार के अनुसार युद्धविराम को लेकर दक्षिणपंथी सांसद और नेतन्याहू के कुछ राजनीतिक सहयोगी भी नाराज हैं।

कुरैशी साहब बोले

इस बीच पाकिस्तान के बड़बोले विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी सीएनएन के एक इंटरव्यू में इसराइल को लेकर एंकर बियाना गोलोद्रिगा के साथ उलझ गए। इस इंटरव्यू में कुरैशी साहब ने अपने पाकिस्तानी अंदाज में कहा कि इसराइल के पास डीप पॉकेट है। इसपर एंकर बियाना ने उनसे पूछा, इसका मतलब क्या हुआ? इसपर कुरैशी ने कहा, मीडिया को इसराइल कंट्रोल करता है। वे बहुत प्रभावशाली लोग हैं। बावजूद इसके वह मीडिया-वॉर में हार रहा है। टाइड इज़ टर्निंग यानी ज्वार उतर रहा है।

 

एंकर बियाना ने, जो खुद यहूदी है, उनसे कहा कि आपकी इस बात से एंटी-सेमिटिक (यहूदियों से नफरत) की ध्वनि आती है। इसपर कुरैशी बात को घुमाकर इसरायली हमले और फलस्तीनी नागरिकों की ओर ले गए, और बोले मैं रॉकेट हमले को सही नहीं कहता, पर हवाई बमबारी की अनदेखी नहीं कर सकता। उन्होंने हमस पर हमले को नरमेध (जेनोसाइड)’ ‘जातीय सफाया (एथिनिक क्लींजिंग)और युद्ध-अपराध बताया।

इसके बाद एंकर ने उनसे चीन के शिनजियांग में वीगुरों के उत्पीड़न को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, चीन हमारा दोस्त है और हम उनके साथ डिप्लोमैटिक चैनल पर बात करते हैं। जब उनसे पाकिस्तान में महामारी को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने जवाब का रुख भारत की ओर मोड़ते हुए कहा कि वहाँ तो हालत बहुत ज्यादा खराब है।

इस इंटरव्यू के प्रसारण के बाद सीएनएन की एंकर बियाना ने ट्वीट किया कि मैंने पाकिस्तान के विदेशमंत्री के साथ इसराइल और हमस के बीच शांतिपूर्ण समझौते की सम्भावनाओं को लेकर बात करने का विचार किया था, पर उन्होंने बात शुरू होते ही एंटी-सेमिटिक (यहूदियों से नफरत) रुख अपना लिया।

सीएनएन के इस इंटरव्यू को आप यहाँ देख सकते हैं 

 

 

 

1 comment:

  1. नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा शुक्रवार (21-05-2021 ) को 'मेरे घर उड़कर परिन्दे आ गये' (चर्चा अंक 4072 ) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है।

    चर्चामंच पर आपकी रचना का लिंक विस्तारिक पाठक वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से सम्मिलित किया गया है ताकि साहित्य रसिक पाठकों को अनेक विकल्प मिल सकें तथा साहित्य-सृजन के विभिन्न आयामों से वे सूचित हो सकें।

    यदि हमारे द्वारा किए गए इस प्रयास से आपको कोई आपत्ति है तो कृपया संबंधित प्रस्तुति के अंक में अपनी टिप्पणी के ज़रिये या हमारे ब्लॉग पर प्रदर्शित संपर्क फ़ॉर्म के माध्यम से हमें सूचित कीजिएगा ताकि आपकी रचना का लिंक प्रस्तुति से विलोपित किया जा सके।

    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।

    #रवीन्द्र_सिंह_यादव

    ReplyDelete