बीजेपी को सबसे बड़ा धक्का उत्तर प्रदेश में लगा है, जहाँ के कुल 80 क्षेत्रों में से उसे केवल 33 में विजय मिली। समाजवादी पार्टी ने राज्य में 37 सीटों पर जीत हासिल करके भाजपा को दूसरे स्थान पर धकेल दिया। यह अप्रत्याशित था। राहुल गांधी के लिए भी व्यक्तिगत रूप से इसबार का चुनाव लाभकारी रहा। 2019 में उन्हें अमेठी से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं इसबार उन्होंने अमेठी से वापसी की। नेहरू-गांधी परिवार की एक अन्य सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस साल सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया। लोकसभा चुनाव में अमेठी और वायनाड दोनों सीटों पर जीत के बाद राहुल गांधी ने वायनाड की सीट को छोड़ दिया, जहाँ से प्रियंका गांधी जीतकर आईं।
कश्मीर में लोकतंत्र
लोकसभा चुनाव के परिणामों ने एकबारगी यह सोचने को मज़बूर किया कि क्या बीजेपी की विजय के चक्के ने अब उल्टी दिशा में घूमना शुरू कर दिया है? पर ऐसा भी नहीं है। इस वर्ष आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, ओडिशा, सिक्किम, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभाओं के चुनाव भी हुए। जम्मू-कश्मीर में एक दशक के बाद विधानसभा चुनाव हुआ था। राज्य में अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहला चुनाव था। इसबार मतदाताओं ने वोटिंग के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शानदार वापसी की। वहीं हरियाणा, जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र और खासतौर से महाराष्ट्र के परिणामों ने बीजेपी को भारी राहत प्रदान की।
प्रधानमंत्री बनने के नरेंद्र मोदी ने गृह, रक्षा, वित्त और विदेश विभाग अपने उन्हीं सहयोगियों को सौंपे जो पिछले कार्यकाल में उनके मंत्री थे। इससे उन्होंने यह ज़ाहिर कर दिया कि जैसा चल रहा था, वैसा ही चलेगा। बहरहाल केंद्र में गठबंधन की मजबूरियों के कारण इस सरकार को अब अगले चार साल तक अपने राजनीतिक-कार्यक्रमों को लागू करने में वैसी स्वतंत्रता नहीं होगी, जैसी पिछले दस वर्षों में रही। साल के अंत में सरकार ने ‘एक देश, एक चुनाव’ कार्यक्रम के साथ संविधान-संशोधन का विधेयक पेश किया है। उसे फिलहाल संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया गया है। अब उसे पास कराने के लिए जिस विशेष दो तिहाई बहुमत की जरूरत भविष्य में होगी, उसके लिए सरकार को अपने गठबंधन सहयोगियों के अलावा दूसरे दलों के समर्थन की जरूरत भी होगी।
राम मंदिर
साल की शुरुआत 22 जनवरी को अयोध्या के राममंदिर की स्थापना के साथ संपन्न हो गई। लगता था कि अयोध्या-विवाद का समाधान हो जाने के बाद बीजेपी के पास से एक मसला कम हो गया है, पर ऐसा है नहीं। वाराणसी के ज्ञानवापी, मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि, राजस्थान के अजमेर शरीफ़ और अब संभल के विवादों ने राष्ट्रीय-परिदृश्य को घेर लिया है। इन विवादों के संदर्भ में साल के आखिरी महीने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान एक और बहस को जन्म दे दिया है, जो संभवतः अगले साल के राष्ट्रीय-परिदृश्य को प्रभावित करती रहेगी।
मोहन भागवत ने 19 दिसंबर को पुणे में 'हिंदू सेवा महोत्सव' के उद्घाटन के दौरान कहा, ‘मंदिर-मस्जिद के रोज़ नए विवाद निकालकर कोई नेता बनना चाहता है तो ऐसा नहीं होना चाहिए, हमें दुनिया को दिखाना है कि हम एक साथ रह सकते हैं…अब वर्चस्व का ज़माना ख़त्म हो गया है…यह सब पुरानी लड़ाइयां हैं, इन्हें भूलकर हमें सबको संभालना चाहिए।’ भागवत के बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कुछ धर्माचार्यों की प्रतिक्रियाओं ने उत्तर भारत के सर्द माहौल में गर्मी पैदा कर दी है।
आंबेडकर प्रकरण
इस गर्मी के साथ साल के अंत में डॉ भीमराव आंबेडकर को लेकर पैदा हुई तल्खी भी साल की महत्वपूर्ण घटनाओं में एक है। आंबेडकर की विरासत को लेकर राजनीति में तूफान आया हुआ है। अमित शाह की टिप्पणी के बाद संसद के परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई तक हुई। अगले साल की पहली तिमाही में ही दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, इसलिए यकीनन सभी दल इस मुद्दे को उठाना जारी रखेंगे।
इस तूफान के लक्षण 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले प्रकट होने लगे थे, जब कांग्रेस ने जाति और संविधान की रक्षा को अपना मुद्दा बनाया। कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी ‘400 पार’ इसलिए चाहती है, ताकि वह संविधान को खत्म कर सके। संविधान खत्म होगा, तो आरक्षण भी खत्म हो जाएगा। माना जाता है कि आरक्षण खत्म होने के भय ने दलित वोटर को ‘इंडिया’ गठबंधन की शरण में जाने को प्रेरित किया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और जेल से बाहर आने के बाद उनके इस्तीफे ने भी राजनीतिक गलियारों में हलचल भी मचाई है। केजरीवाल के अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी इस साल जेल जाना पड़ा, पर विधानसभा चुनाव में उनकी जीत ने इस कष्ट को काफी कम कर दिया।
आर्थिक विकास
चुनाव का वर्ष होने के कारण इस साल पहले फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया गया और फिर नई लोकसभा के गठन के बाद जुलाई में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्ण बजट पेश किया। आर्थिक विकास और तकनीकी प्रगति के क्षेत्र में यह साल भारत के लिए उत्साहवर्धक रहा। अर्थव्यवस्था ने 2024 में अपनी रिकवरी जारी रखी, देश ने 7 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर्ज की, जिससे यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बन गई। भारत, दुनिया की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जो चौथे स्थान वाले जर्मनी को जल्दी ही पीछे छोड़ देगा।
दूसरी तरफ जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर अप्रत्याशित रूप से गिरकर 5.4 प्रतिशत पर आ गई, जो सात तिमाहियों में सबसे कम है, जबकि मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है। इससे कुछ चिंता जरूर बढ़ी है, लेकिन रिज़र्व बैंक ने पुष्टि की कि यह मंदी और मुद्रास्फीति उच्च खाद्य लागतों के कारण है, जो जनवरी-मार्च तिमाही तक सामान्य हो जाएगी।
देश में हर दिन औसतन 27 किलोमीटर नई सड़कें बनीं। इस दौरान 79 प्रतिशत भारतीय घरों में नल का पानी पहुँच गया है। रेलवे के विस्तार की दृष्टि से उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल संपर्क पूरा होना एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में परिवहन बेहतर हो गया है।
विज्ञान और तकनीक
साल का समापन अंतरिक्ष में दो यानों की डॉकिंग के स्पेडैक्स (स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट) मिशन से हो रहा है। दुनिया में सिर्फ तीन देश-अमेरिका, रूस और चीन के पास ही दो यानों की डॉकिंग की क्षमता है। भारत को अपने स्पेस स्टेशन को बनाने के लिए इस तकनीक की जरूरत है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इस साल आने वाले वर्षों के अंतरिक्ष मिशनों की एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है। इसमें चंद्रयान-4, चंद्रयान-5 और गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम शामिल हैं।
भारत 2035 तक अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करेगा, वहीं 2040 तक चंद्रमा पर मानव उतारकर इतिहास रचेगा। सितंबर में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में अंतरिक्ष कार्यक्रमों को लेकर कुछ फैसले किए गए। सरकार ने अपने शुक्र ऑर्बिटर मिशन, गगनयान फॉलो-ऑन और भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के साथ-साथ अगली पीढ़ी के लॉन्च वाहन विकास को भी मंजूरी दी गई।
इस साल लंबी दूरी की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण ने भारत की रक्षा तैयारियों को काफी मजबूत किया। इसके अलावा, भारत ने अमेरिका के साथ 3.5 अरब डॉलर का ड्रोन सौदा किया, जिससे तीनों सेनाओं की क्षमता में वृद्धि होगी।
No comments:
Post a Comment