साहित्य और मीडिया में क्या कोई टकराव है ? दोनों के उद्देश्य अलग-अलग हैं ? दोनों के संरक्षक अलग-अलग हैं ? संरक्षक माने पाठक और प्रकाशक। मुझे लगता है, हम अंतर्विरोधों को देखते वक्त चीजों को बहुत संकीर्ण दृष्टि से देखते हैं। जहाँ तक अभिव्यक्ति, रचना और विचार के माध्यम का सवाल है, साहित्य का स्थान सबसे ऊपर है। पर साहित्य माने सिर्फ लिखना नहीं है। वैसे ही पत्रकारिता माने सिर्फ लिखना, रिपोर्ट करना या फोटो लेना नहीं है। इसके मर्म को समझना चाहिए।
मीडिया में भटकाव की गुंजाइश ज्यादा है, क्योंकि उसे कारोबार चलता है। उसकी ज़रूरत संदेशवाहक के रूप में है। संदेश में तमाम उचित-अनुचित छिपे हैं। कई प्रकार के स्वार्थ हैं। राग-द्वेष हैं। संदेश को पाठक या दर्शक तक आने के पहले कुछ प्रक्रियाओं से गुज़रना होता है। इन प्रक्रियाओं के अंदर ही स्वार्थ के सूत्र बैठे हैं। उनकी प्राथमिकता में साहित्य नहीं है या साहित्य को अनदेखा करने की चाहत है, इतना मान लेते हैं। पर क्या पाठक या दर्शक मीडिया का ही मोहताज है ? साहित्य की लोकप्रियता का स्तर क्या है ? साहित्य अपेक्षाकृत कारोबारी व्यवस्था से मुक्त है। मैं पूरी तरह मुक्त नहीं कहता। वहाँ भी प्रकाशन मूल्य है। पूँजी की ज़रूरत है। पर यदि पाठक पढ़ने को तैयार है तो प्रकाशक क्यों नहीं छापेगा ?
यह भी यही है कि मीडिया ने पाठकों-दर्शकों की रुचि बिगाड़ दी है, पर साहित्यकार तो समाज के शिखर पर होता है या होना चाहिए। ऐसा नहीं है। साहित्यकार का हमने सम्मान कम किया है। इसमें साहित्यकार की क्या भूमिका है ? साहित्यकार समाज का नेतृत्व करता है और करता रहेगा। यदि हिन्दी समाज में ऐसा नहीं है, तो उसके कारण खोजने चाहिए। साहित्य के अनेक स्तर होते हैं। लोकप्रिय साहित्य उत्कृष्ट हो ऐसा ज़रूरी नहीं। पर उत्कृष्ट साहित्य अलोकप्रिय होगा, ऐसा भी नहीं मानना चाहिए। दो दशक पहले तक घरों में साहित्यिक पुस्तकें आतीं थीं। अब कम हो गईं हैं। लाइब्रेरी नाम की संस्था खत्म हो गई है। उसे लेकर किसी का आग्रह या दबाव नहीं है। ऐसा देश की सभी भाषाओं में होगा, पर हिन्दी में कुछ ज्यादा है।
ब्लॉग लिखने को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। ब्लॉग लिखा जा सकता है तो लिखना चाहिए। कम से कम लेखक किसी के आसरे पर नहीं है। बड़ी संख्या में ब्लॉग लिखे जा रहे हैं। स्वाभाविक है कि इनमें काफी आत्मश्लाघा या प्रचार से जुड़े हैं। बदमज़गी भी है। इसके िवपरीत कुछ ऐसे भी हैं जो चीजों को बड़े परिप्रेक्ष्य में देखते हैं। या जो समझते हैं कि ऐसे नहीं दूसरे तरह के ब्लॉग होने चाहिए, उन्हें वैसे व्लॉग लिखने चाहिए। कोई किसी को रोक नहीं रहा। आपके पास लिखने का विकल्प है। यह बेहतर व्यवस्था है। साख बनाने और समझदार लोगों तक अपनी बात पहुँचाने में समय लग सकता है। लगने दीजिए।
Thursday, May 20, 2010
Wednesday, May 19, 2010
न्यूक्लियर लायबिलिटी बिल
एटमी बिजली बनाने की दिशा में हम तेजी से बढ़ रहे हैं। इस वक्त हमारे यहाँ नाभिकीय बिजली तैयार करने की क्षमता 3981 मैगावॉट है। सन 2020 तक यह 20,000 मैगावॉट हो जाएगी और 2032 तक 60,000 मैगावॉट। एटमी बिजली प्रदूषण रहित होती है और इसमें प्राकृतिक साधनों का दोहन कम होता है। दूसरी ओर अंदेशा यह है कि कभी कोई दुघर्टना हुई तो वह महा विनाशकारी होगी। ज़रूरत इस बात की है कि हम भविष्य की स्थितियों को ध्यान में रखकर कानूनी व्यवस्थाएं करें।
एटमी बिजली बनाने की दिशा में हम तेजी से बढ़ रहे हैं। इस वक्त हमारे यहाँ नाभिकीय बिजली तैयार करने की क्षमता 3981 मैगावॉट है। सन 2020 तक यह 20,000 मैगावॉट हो जाएगी और 2032 तक 60,000 मैगावॉट। एटमी बिजली प्रदूषण रहित होती है और इसमें प्राकृतिक साधनों का दोहन कम होता है। दूसरी ओर अंदेशा यह है कि कभी कोई दुघर्टना हुई तो वह महा विनाशकारी होगी। ज़रूरत इस बात की है कि हम भविष्य की स्थितियों को ध्यान में रखकर कानूनी व्यवस्थाएं करें।
Monday, May 17, 2010
कैसे होता है हिन्दी पत्रकारों का मूल्यांकन
प्रमोद जोशी
जब से अखबारों ने खुद को वेजबोर्ड के सैलरी स्ट्रक्चर से अलग किया है, अप्रेल-मई के महीने सालाना वेतन संशोधन के लिहाज से महत्वपूर्ण होते हैं। दफ्तरों में इंक्रीमेंट्स और प्रमोशन चर्चा के विषय होते हैं। चैनलों में भी ऐसा ही होता होगा। पत्रकारों की भरती, उनके प्रशिक्षण और मूल्यांकन की पद्धति के बारे में आमतौर पर चर्चा नहीं होती। सहयोगियों की संख्या छोटी हो तो कोई सम्पादक आमने-सामने की रोज़मर्रा मुलाकात से अपने साथी के गुण-दोष को समझ सकते हैं, पर अब सम्पादकीय विभाग बड़े होते जा रहे हैं। किसी एक व्यक्ति के लिए आसान काम नहीं है कि वह अपने साथियों के बारे में राय कायम करे। हालांकि यह मसला एचआर विभाग का है, पर एचआर के पास तमाम विभागों के लिए दशा-निर्देश हो सकते हैं, सम्पादकीय विभाग के लिए नहीं होते। किसी एचआर विभाग ने कोशिश भी की है तो उसे सम्पादकीय विभाग की मदद लेनी पड़ी होगी। परफॉर्मेंस इवैल्यूएशन सिस्टम किसी भी विभाग की सफलता या विफलता का बड़ा कारण बन सकता है।
इसे हम परफॉर्मेंस इवैल्यूएशन से तब जोड़ते हैं, जब व्यक्ति सम्पादकीय विभाग में काम कर रहा हो। पर जब उसे सम्पादकीय विभाग में शामिल करना होता है तभी मानक तैयार हो जाते हैं। हमें कैसा व्यक्ति पत्रकार के रूप में चाहिए? ऐसा जो बहुत दूर से खबर को सूंघ सकता हो। खबर के तमाम पहलुओं को समझ सकता हो। खेल पत्रकार हो तो खेल की बारीकियाँ और बिजनेस पत्रकार हो तो बिजनेस को समझता हो। उसके सामान्य ज्ञान, आईक्यू, व्यक्तित्व, इनीशिएटव की परख अलग होती है। हमारे पास भी कई तरह के काम हैं। रिपोर्टिंग के लिए अलग और डेस्क के लिए अलग तरह के गुण चाहिए। ग्रैफिक प्रेज़ेंटेशन और विज़ुएलाइज़ेशन नई ब्रांच है। रिसर्च और रेफरेंस के लिए अलग तरह के लोग चाहिए। दुर्भाग्य से हिन्दी अखबार इसमें काफी पिछड़े हैं। लिखने की शैली और भाषा के मामले में हाल में गिरावट आई है। रिपोर्टिंग में क्राइम की कवरेज के लिए अलग किस्म का व्यक्ति चाहिए और पॉलिटिक्स के लिए अलग किस्म का। यह सूची लम्बी हो जाएगी। मैं केवल इतना कहना चाहता हूँ कि अखबार की गुणवत्ता को स्थापित करने के लिए ज़रूरी मानक क्या हों, इसकी सूची बनाने की कोशिश होनी चाहिए।
सम्पादकीय विभागों में पद आमतौर पर काम को व्यक्त नहीं करते, रुतबे को बताते हैं। एक ज़माने में चीफ सब एडीटर अखबार का सबसे मुख्य कार्यकर्ता होता था। वह एडीशन का इंचार्ज होता था। सम्पादक और समाचार सम्पादक की अनुपस्थिति में सबसे ज़िम्मेदार व्यक्ति। समय के साथ नए पद बने हैं। इन पदों के नाम अनेक हैं। भूमिकाएं किसी की स्पष्ट नहीं हैं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से इनपुट और आउटपुट शब्द लेकर उन्हें अखबारों पर लागू करने का क्रांतिकारी काम भी कर लिया, दोनों मीडिया के फर्क को समझे बगैर। ऐसा अंग्रेज़ी अखबारों के मुकाबले हिन्दी अखबारों में ज़्यादा है। काम की प्रोसेस और वर्कफ्लो का भ्रम देश में विकसित हो रहे एडीटोरियल सॉफ्टवेयर्स में नज़र आता है। हिन्दी अखबार बड़ी गहराई तक मल्टिपल एडीशन पर काम करते हैं। उन्हें एक ओर अखबार की केन्द्रीय परिभाषा चाहिए वहीं, जबर्दस्त स्थानीयता। चंडीगढ़ और राँची के पाठक में ज़मीन-आसमान का फर्क है। इस एकता और भिन्नता को साफ-साफ परिभाषित करने की ज़रूरत है। उसके अनुरूप ही सहयोगियों के सिलेक्शन, ट्रेनिंग और एप्रेज़ल के नियम बनेंगे।
एप्रेज़ल के लिए आमतौर पर अंक देने की पद्धति विकसित की गई है। यह जिस सिद्धांत पर बनी है, वह सम्पादकीय विभाग पर पूरी तरह लागू नहीं होता। इसमें मूलतः पहले पूरे बिजनेस के, फिर विभाग के, फिर सेक्शन और व्यक्ति के सालाना लक्ष्य निर्धारित होते हैं। ये लक्ष्य यदि विज्ञापन के लिए हैं तो रुपए में और यदि सेल्स के हैं तो उसकी फिगर में होंगे। सम्पादकीय विभाग के लक्ष्य क्या होंगे। जो संख्यात्मक लक्ष्य हैं, उन्हें टैंजिबल कह सकते हैं। उन्हें संख्या में दर्शाया जा सकता है। सम्पादकीय विभाग के अनेक काम नॉन टैंजिबल हैं। उन्हें टैंजिबल कैसे बनाया जाय इसपर विचार की ज़रूरत है। यों दुनिया में पुस्तकों, लेखन यहाँ तक कि पत्रकारिता के पुरस्कार दिए जाते हैं। उसके लिए कोई पद्धति अपनाई जाती है। जिम्नास्टिक और कुश्ती की प्रतियोगिताओं में एक से ज्यादा जज अंक देते हैं, जिनका औसत निकालकर अंकों पर फैसले करते हैं। हम इसी प्रकार के क्षेत्रों से मूल्यांकन पद्धतियों को ले सकते हैं। मूल्यांकन पद्धति को पारदर्शी बनाने की ज़रूरत भी होगी। जिस व्यक्ति का मूलायंकन किया जा रहा है, उसे पता होना चाहिए कि उसका गुण क्या है और दोष क्या। यह बात साफ और यथा सम्भव लिखत रूप में बताई जानी चाहिए।
पत्रकार के चुनाव के पहले पता होना चाहिए कि हमें किस प्रकार का व्यक्ति चाहिए। उसे प्रशिक्षण की ज़रूरत है तो इन-हाउस प्रशिक्षण का प्रबंध भी होना चाहिए। प्रशिक्षण के मॉड्यूल अखबार की वास्तविक नीतियों और स्टाइल के तहत होगे। ये नीतियाँ क्या हैं, यह भी स्पष्ट होना चाहिए। कुछ अखबार रिसर्च कराते हैं। यह रिसर्च आमतौर पर मार्केटिंग विभाग के नेतृत्व में होती है। निश्चित रूप से यह उपयोगी होगी, पर यह सम्पादकीय विभाग की रिसर्च नहीं हो सकती। एक उदाहरण के लिए मैं हाल में हिन्दी अखबारों की भाषा का देना चाहूँगा। दिल्ली के जिस अखबार ने इसकी शुरूआत की वह मार्केटिंग रिसर्च कराता ही नहीं। इसे पाठक ने स्वीकार कर लिया, क्योंकि उसके पास विकल्प नहीं। बाकी अखबारों ने इसका अंधानुकरण शुरू कर दिया। भाषा को आसान बनाने पर किसी को आपत्ति नहीं होगी, पर मेरा विचार है कि आम पाठक अपनी भाषा के विद्रूप को पसंद नहीं करेगा। कुछ अखबारों ने ट्रेनीज़ की भरती का काम शुरू किया है। इस भरती को कैसे संचालित किया जाय और उसके पर्चे कैसे बनें यह वचार का विषय है। 1983 में जब जनसत्ता शुरू हुआ था प्रभाष जोशी ने पत्रकारों की भर्ती की एक छलनी बनाई थी। ‘जनसत्ता’ के साथ उसी वक्त लखनऊ में ‘नवभारत टाइम्स’ शुरू हुआ था। राजेन्द्र माथुर ने वहाँ खुद भरती की थी। उनका और जनसत्ता का लिखित परीक्षण फर्क था, पर दोनों की इच्छा अच्छे पत्रकारों को सामने लाने की थी। अब तो हिन्दी अखबार काफी बड़े हैं। उन्हें पहल करनी चाहिए। यह प्रफेशनल काम है।
पत्रकारों की भरती के तीन-चार तरीके हैं। एक तो पत्रकारिता विद्यालय के प्लेसमेंट सैल अपने छात्रों को इंट्रोड्यूस करते हैं। दूसरे पत्रकार इंटर्नशिप के दौरान सम्पर्क बनाकर अपने लिए रास्ता बनाते हैं। तीसरे सम्पादकीय विभाग के किसी सीनियर सहयोगी के परिचितों का आना। इससे ऊपर है राजनेताओं और रसूख वालों की पैरवी। सीनियर पत्रकारों का आवागमन व्यक्तिगत रिश्तों के आधार पर ज्यादातर होता है। इधर भास्कर समूह के बारे में खबर है कि वे टेलेंट हंट चलाते हैं और नए लोगों को ट्रेनिंग भी देते हैं। दरअसल जो उद्यमी अपने अखबार को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं, उन्हें अपनी ह्यूमन रिसोर्स के बारे में सोचना चाहे। सच यह है कि हिन्दी में अच्छे पत्रकारों का टोटा है। उन्हें तैयार करना चाहिए। इससे अखबारों की शक्ल बदलेगी। यारी-दोस्ती, व्यक्तिगत पसंद-नापसंद और किसी लॉबी से जुड़ा होना माने नहीं रखता। सिर्फ परफॉर्मेंस माने रखता है। पर यह बात तब तक बेमानी है जब तक परफॉर्मेंस की परख करने वाली पारदर्शी व्यवस्था नहीं होगी।
समाचार फॉर मीडिया डॉट कॉम में प्रकाशित
Thursday, May 13, 2010
आज़ाद अखबार
पेड न्यूज़ का मसला अखबारों की सुर्खियों में तो नहीं रहा, नेट पर उपस्थित हिन्दी की साइटों में भी चर्चा का खास विषय नहीं बना। प्रभाष जोशी ने इसे उठाया, पर चर्चा के लिए आधार सामग्री पी साईनाथ ने तैयार की। शायद हिन्दु ही इस तरह की सामग्री छापने के लिए उपयुक्त अखबार है। बहरहाल यह बात चर्चा में आई। चुनाव आयोग और प्रेस काउंसिल ने तफतीश शुरू की। पता नहीं यह तफतीश कहाँ पहुंचेगी, पर अपने अनुभव से मैं इतना जानता हूँ कि अखबारों की ओनरशिप के वतर्मान स्वरूप में इस समस्या का समाधान सम्भव नहीं है।
जब सोवियत यूनियन था और चीन माओ के प्रभाव में था, तब हम मानते थे कि कम्युनिस्ट देशों में फ्री प्रेस नहीं है। सिविल लिबर्टी नहीं हैं। पश्चिम के पूँजीवादी समाज में स्वतंत्रता है। वास्तव में पश्चिमी अखबार स्वतंत्र थे औऱ काफी हद तक हैं। हमारे अखबार भी आज़ाद थे। आज भी आप उन्हें आज़ाद कह सकते हैं, पर यह आज़ादी उच्छृंखलता की सीमा तक है। निजी क्षेत्र को खुला मौका देने का सबसे अच्छा उदाहरण आईपीएल है। खेल से खेल गायब हो गया। राष्ट्रीय प्रतिष्ठा का मौका आया तो धोनी साहब बोले कि आईपीएल में हमें पार्टियाँ अटेंड करनी पड़तीं थीं। हम थक गए। क्रिकेट की संरक्षक बीसीसीआई अब एक ऊँची दूकान है। उसे चलाने वाले कुशल व्यापारी हैं। उन्होंने उसे सफल व्यवसाय बना दिया। उसका खेल गायब हो गया।
ऐसा ही पत्रकारिता में हुआ। मैनेजरों ने उसे सफल व्यवसाय बना दिया, पर पत्रकारिता ग़ायब कर दी। पेड न्यूज़ का मतलब है, वह खबर जो पैसे के प्रभाव में छापी गई है। वह खबर होती तो मुफ्त में छपती। खबर नहीं थी, इसीलिए पैसा दिया गया। ऐसा सिर्फ इसलिए नही हुआ कि प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा कम थी। ऐसा होता तो प्रत्याशी अपने कागजात में जो खर्च दिखाते हैं, वह खर्च की सीमा के आसपास तो होता। 540 में से सिर्फ दस -बीस ने सीमा के आसपास खर्च किया।
विज्ञापन देकर काम हो जाता तब भी बात थी। प्रत्याशी खबर चाहते हैं। मनमर्जी की खबर। पत्रकारों की ट्रेनिंग होती है कि वे खबर की मर्यादा रेखा को जानते हैं। इस मर्यादा रेखा को और पत्रकार के इस अधिकार को नए मैनेजर चुनौती मानते हैं। अब वे सम्पादक के पद को लेकर बेहद आक्रामक हो गए हैं। इधर ज्यादातर अखबारों में चालीस साल की उम्र के सम्पादक रखने का चलन बढ़ा है। क्यों चाहते हैं चालीस साल का सम्पादक ? आज की तारीख में हम मानें कि हिन्दी पत्रकार 23 से 25 साल की उम्र में पत्रकार बनता है। आज 40 साल की उम्र के पत्रकार ने 1993 से 1995 के बीच काम शुरू किया होगा। यह दौर आर्थिक उदारवाद शुरू होने का है। इस पत्रकार को दीक्षा मिलती थी अपने सीनियर से। वह सीनियर आपत्काल के बाद या उसके आसपास आया था। उसके भीतर पत्रकारिता की मर्यादा के कुछ कीटाणु थे। उस सीनियर को काट दिया। अब बिजनेस का दौर है। शुद्ध बिजनेस।
पत्रकारिता प्रबंध व्यवस्था है तो आईआईएम में कोर्स शुरू कर दीजिए। ऐसा हो नहीं पाएगा, क्योंकि वहां पश्चिमी समझ के अध्यापक हैं। पश्चिम में रूपर्ट मर्डोक ने पत्रकारिता को धंधा बना दिया है, पर अखबारों की गम्भीरता को उस तरह खत्म नहीं किया जा सका जैसा हमारे यहाँ हुआ।
सवाल है पेड न्यूज़ में क्या खराबी है ? कारोबार के लिहाज़ से कोई खराबी नहीं है। मैनेजर की समझ से पैसा लाने का यह एक ज़रिया है। पर सम्पादक की नज़र से यह पाठक के साथ धोखा है। अभी तक पाठक के हित देखने की ज़िम्मेदारी सम्पादक की थी। पर इसके लिए सम्पादक को ताकतवर बनाने और समाज के प्रति जवाबदेह बनाने की ज़रूरत है। शायद हमारा पाठक इस बात को नहीं समझता। जब समझेगा, तब वह अखबार से कुछ उम्मीद भी करेगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि अखबार रहें या न रहें सूचना की कोई व्यवस्था ज़रूर होगी। यह सूचना खरीदने या बेचने की चीज़ नहीं हो सकती। सूचना व्यवस्था आज़ाद होनी चाहिए। यह आज़ादी सरकारी और गैर-सरकारी यानी कारोबारी दबाव से मुक्त होनी चाहिए। फिलहाल मुझे लगता है कि अखबारों का कारोबार ही उसके मूल्यों का शत्रु बन गया है।
पेड न्यूज़ का मसला अखबारों की सुर्खियों में तो नहीं रहा, नेट पर उपस्थित हिन्दी की साइटों में भी चर्चा का खास विषय नहीं बना। प्रभाष जोशी ने इसे उठाया, पर चर्चा के लिए आधार सामग्री पी साईनाथ ने तैयार की। शायद हिन्दु ही इस तरह की सामग्री छापने के लिए उपयुक्त अखबार है। बहरहाल यह बात चर्चा में आई। चुनाव आयोग और प्रेस काउंसिल ने तफतीश शुरू की। पता नहीं यह तफतीश कहाँ पहुंचेगी, पर अपने अनुभव से मैं इतना जानता हूँ कि अखबारों की ओनरशिप के वतर्मान स्वरूप में इस समस्या का समाधान सम्भव नहीं है।
जब सोवियत यूनियन था और चीन माओ के प्रभाव में था, तब हम मानते थे कि कम्युनिस्ट देशों में फ्री प्रेस नहीं है। सिविल लिबर्टी नहीं हैं। पश्चिम के पूँजीवादी समाज में स्वतंत्रता है। वास्तव में पश्चिमी अखबार स्वतंत्र थे औऱ काफी हद तक हैं। हमारे अखबार भी आज़ाद थे। आज भी आप उन्हें आज़ाद कह सकते हैं, पर यह आज़ादी उच्छृंखलता की सीमा तक है। निजी क्षेत्र को खुला मौका देने का सबसे अच्छा उदाहरण आईपीएल है। खेल से खेल गायब हो गया। राष्ट्रीय प्रतिष्ठा का मौका आया तो धोनी साहब बोले कि आईपीएल में हमें पार्टियाँ अटेंड करनी पड़तीं थीं। हम थक गए। क्रिकेट की संरक्षक बीसीसीआई अब एक ऊँची दूकान है। उसे चलाने वाले कुशल व्यापारी हैं। उन्होंने उसे सफल व्यवसाय बना दिया। उसका खेल गायब हो गया।
ऐसा ही पत्रकारिता में हुआ। मैनेजरों ने उसे सफल व्यवसाय बना दिया, पर पत्रकारिता ग़ायब कर दी। पेड न्यूज़ का मतलब है, वह खबर जो पैसे के प्रभाव में छापी गई है। वह खबर होती तो मुफ्त में छपती। खबर नहीं थी, इसीलिए पैसा दिया गया। ऐसा सिर्फ इसलिए नही हुआ कि प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा कम थी। ऐसा होता तो प्रत्याशी अपने कागजात में जो खर्च दिखाते हैं, वह खर्च की सीमा के आसपास तो होता। 540 में से सिर्फ दस -बीस ने सीमा के आसपास खर्च किया।
विज्ञापन देकर काम हो जाता तब भी बात थी। प्रत्याशी खबर चाहते हैं। मनमर्जी की खबर। पत्रकारों की ट्रेनिंग होती है कि वे खबर की मर्यादा रेखा को जानते हैं। इस मर्यादा रेखा को और पत्रकार के इस अधिकार को नए मैनेजर चुनौती मानते हैं। अब वे सम्पादक के पद को लेकर बेहद आक्रामक हो गए हैं। इधर ज्यादातर अखबारों में चालीस साल की उम्र के सम्पादक रखने का चलन बढ़ा है। क्यों चाहते हैं चालीस साल का सम्पादक ? आज की तारीख में हम मानें कि हिन्दी पत्रकार 23 से 25 साल की उम्र में पत्रकार बनता है। आज 40 साल की उम्र के पत्रकार ने 1993 से 1995 के बीच काम शुरू किया होगा। यह दौर आर्थिक उदारवाद शुरू होने का है। इस पत्रकार को दीक्षा मिलती थी अपने सीनियर से। वह सीनियर आपत्काल के बाद या उसके आसपास आया था। उसके भीतर पत्रकारिता की मर्यादा के कुछ कीटाणु थे। उस सीनियर को काट दिया। अब बिजनेस का दौर है। शुद्ध बिजनेस।
पत्रकारिता प्रबंध व्यवस्था है तो आईआईएम में कोर्स शुरू कर दीजिए। ऐसा हो नहीं पाएगा, क्योंकि वहां पश्चिमी समझ के अध्यापक हैं। पश्चिम में रूपर्ट मर्डोक ने पत्रकारिता को धंधा बना दिया है, पर अखबारों की गम्भीरता को उस तरह खत्म नहीं किया जा सका जैसा हमारे यहाँ हुआ।
सवाल है पेड न्यूज़ में क्या खराबी है ? कारोबार के लिहाज़ से कोई खराबी नहीं है। मैनेजर की समझ से पैसा लाने का यह एक ज़रिया है। पर सम्पादक की नज़र से यह पाठक के साथ धोखा है। अभी तक पाठक के हित देखने की ज़िम्मेदारी सम्पादक की थी। पर इसके लिए सम्पादक को ताकतवर बनाने और समाज के प्रति जवाबदेह बनाने की ज़रूरत है। शायद हमारा पाठक इस बात को नहीं समझता। जब समझेगा, तब वह अखबार से कुछ उम्मीद भी करेगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि अखबार रहें या न रहें सूचना की कोई व्यवस्था ज़रूर होगी। यह सूचना खरीदने या बेचने की चीज़ नहीं हो सकती। सूचना व्यवस्था आज़ाद होनी चाहिए। यह आज़ादी सरकारी और गैर-सरकारी यानी कारोबारी दबाव से मुक्त होनी चाहिए। फिलहाल मुझे लगता है कि अखबारों का कारोबार ही उसके मूल्यों का शत्रु बन गया है।
The Hootहिन्दी अखबारों में पेड न्यूज़ का प्रसंग शायद जल्द भुला दिया गया है। इस सिलसिले में प्रेस काउंसिल ने जो पड़ताल की है उसका कुछ अंश मीडिया साइट द हूट ने प्रकाशित किया[http://www.thehoot.org/web/home/story.php?storyid=4545&mod=1&pg=1§ionId=4&valid=true]। शायद आप पढ़ना पसंद करें।
Paid news in the Hindi press
From The Hoot
On April 26 The Press Council of India deferred release of its report on paid news prepared by two of its members. Some council members argued that it would destroy the publishers’ credibility and hurt their long term interest. THE HOOT publishes extracts from it. Image from psainath.wordpress.com
Posted Wednesday, May 12 22:12:43, 2010
The report has been referred to a larger group of Council members who have three months to decide how it should be presented. Extracts from an unreleased Press Council report titled “Paid News”: How corruption in the Indian media undermines democracy
Examples of “paid news” from the Hindi press:
Here is a selection of examples from the Hindi language press that could be construed as examples of “paid news”:
The Ranchi edition of Dainik Jagran published a “news package” on page 3 of its April 15, 2009 edition, in favour of a candidate belonging to the Jharkhand Mukti Morcha (JMM) Shri Kameshwar Baitha. This news item stated that Shri Baitha was “getting the support of each and every section of society” and that he would win elections from the Palamau Lok Sabha constituency. There is no credit line to this news item and the font used for this news item was different from the font used in other news items in the publication. On the same page, the newspaper had published another news item stating that there would be a triangular contest between three candidates belonging to the JMM, the Jharkhand Vikas Morcha and an independent candidate. This report has been credited to a reporter of the newspaper.
On April 13, 2009, the Ranchi edition of Dainik Jagran published two “news” items on page 7, both relating to the Chatra Lok Sabha constituency. The first item was in favour of the Rashtriya Janata Dal (RJD) candidate Shri Nagmani (one name) with the headline stating: “Nagmani is getting support from every class and section” virtually declaring that he would become the undisputed winner. The same page had another “news” item claiming that Shri Arun Kumar Yadav, a candidate belonging to Janata Dal (United), who contested from the same constituency, would emerge a “clear winner”. Both the items do not carry any byline although the font used is different from the font used for other news articles in the publication.
Two other newspapers published from Ranchi , Prabhat Khabar and Hindustan , also published articles praising various candidates before the Parliamentary elections but the former placed the following line on top of each such item “PK Media Marketing Initiative” while the latter publication added “HT Media Marketing Initiative” at the bottom of such items.
Former Civil Aviation Minister Shri Harmohan Dhawan was quoted in Pratham Pravakta magazine (in its edition dated July 16, 2009) stating: “I was contesting the 2009 elections on a ticket of the BSP from Chandigarh . Representatives of the print medium came to me and asked for money. They said their newspapers will give me coverage if I paid them money. They offered a ‘package' to me and in one such ‘package' I was told editorials would be written in my favour. I have been contesting elections since 1974 but not a single newspaper asked me for money before this. Among the newspapers that offered a ‘package' to me was Punjab Kesri. A representative of Dainik Jagran came to me 20 days before the election and clearly told me: ‘If you want coverage in this election, you have to buy a ‘package'. These packages were worth lakhs of rupees. After that, a representative of Dainik Bhaskar visited me in my home. He too offered me a “package”.
“I turned down all these offers. I felt that newspapers would cover large election rallies where many people are present but the rallies that were conducted on my behalf were not mentioned in these newspapers whereas the rallies of other candidates were covered in considerable detail. When I raised this issue with representatives of the managements of these newspapers, they told me that nothing could be done unless I paid for a ‘package'. On April 28, 2009, I spoke about this ‘paid news' business publicly in the presence of (Kumari) Mayawati (Chief Minister of Uttar Pradesh and leader of the BSP). On April 30, a general manager of Dainik Bhaskar came to me and said that he was personally of the view that the pre-election activities of the BSP and its candidates should get full coverage in his newspaper but that he was helpless in this regard because his newspaper's management had taken a decision not to publish any news about any party or candidate that would not pay the newspaper. He offered me a ‘package' worth Rs 5 lakh but I refused to pay. Certain reporters also told me that reports that they had written about my election campaign were not published. I realized that newspaper owners were using reporters as their tools.”
The Congress candidate from Azamgarh in Uttar Pradesh Dr Santosh Singh stated the following in an interview to Pratham Pravakta (July 16, 2009): “After I had filed my nomination paper, a representative of the Varanasi edition of Dainik Jagran contacted me and asked me to buy one of two ‘packages' worth Rs 5 lakh and Rs 10 lakh respectively, for which I was offered comprehensive coverage of my election campaign. Another newspaper, Aaj, asked for an amount varying between Rs 50,000 and Rs 5 lakh. The representatives of these newspapers who met me said they were merely following orders given to them by their managements… These representatives told me that they are just following the order of management. I did not pay any money”.
Shri Ramakant Yadav of the BJP who contested and won the Lok Sabha election from Azamgarh stated the following in an interview in Pratham Pravakta (July 16, 2009): “Hindustan newspaper asked me to pay Rs 10 lakh for publishing ‘news' about my election campaign. I refused to pay any money. In an article, the newspaper claimed I would lose the election. But, now that the results have been declared, you know that I won.”
Here are excerpts from what three contestants from the Ghosi Lok Sabha constituency in Uttar Pradesh told Pratham Pravakta (July 16, 2009):
Samajwadi Party candidate Shri Arshad Jamal said: “Newspapers such as Dainik Jagran, Hindustan, Amar Ujala, Aaj and Urdu Sahara asked me for money and offered ‘packages' varying between Rs 2 lakh and Rs 10 lakh.”
Communist Party of India candidate Shri Atul Kumar Anjaan said: “I have received phone calls from representatives of two of the largest newspapers in north India , Dainik Jagran and Hindustan . They asked me for Rs 15 lakh each for coverage of my campaign in their publications. When I rejected these offers, Dainik Jagran did not published anything about my activities between March 22 and April 16, the newspaper did not even publish any report about the rally that was addressed by the CPI General Secretary Shri A.B. Bardhan. When I contacted reporters and correspondents based in the Mau bureau of Dainik Jagran and Hindustan, they said they have to follow instructions issued to them from their offices in Varanasi and Delhi . When I complained to representatives of these newspapers based in Varanasi and Delhi , they slashed the rates of their ‘packages' and I was asked to pay Rs 12 lakh.”
BJP candidate Shri Ramiqbal Singh said the following in an interview to Pratham Pravakta reporter Shri Rupesh Pandey in Lucknow on February 5, 2010: “During the election campaign in 2009, the bureau chief of Dainik Jagran came to me and asked me to pay money for coverage. He said that members of his bureau were just following instructions given to them by their head office. He demanded Rs 15 lakh from me. During those days, his newspaper had published a few lines about me. But much more space, in fact, two full pages, was devoted to reports about the activities of Smt Sudha Rai, the Congress party's candidate from the constituency. I believe the publication of ‘paid news' items resulted in between 50,000 and 60,000 voters shifting their allegiance in favour of the Congress candidate. No other newspaper asked me for money.”
The BJP candidate from Lalganj in Uttar Pradesh, Smt Neelam Sonkar said the following in an interview to Pratham Pravakta (July 16, 2009): “Representatives of Aaj, Dainik Jagran and Amar Ujala came to me and offered me a ‘package' worth Rs 10 lakh for coverage in their newspapers. When I refused to pay for any ‘package', senior executives working in these newspapers contacted me and said that they would slash the rate of their ‘packages' for me.”
On April 16, the Patna edition of Hindustan published a banner headline stating that the “Congress is ready to create history in Bihar ” but curiously, there was no news item related to this headline.
Shri Sanjeev Pandey, a freelance journalist based in Chandigarh , provided the Press Council of India, with over 70 clippings from different newspapers that were published from Haryana. All the clippings were from newspaper editions printed in the run-up to the assembly elections in Haryana and appeared to be “paid news” items.
The Rohtak edition of Haribhoomi published a news item on October 8, 2009 in favour of Congress candidate Shri Birendra Singh. Shri Singh was contesting assembly elections from Uchana constituency. However, this news item carried no byline. This news item claimed that Shri Singh had been getting support from all and sundry in society. Detailed descriptions of the plans of his election campaign were also mentioned. Using the same format, Haribhoomi published a news item in favour of BJP candidate Shri Meva Singh the following day, that is, on October 9, 2009. Giving an account of BJP National President Shri Rajnath Singh's rally, this news item claimed that “after this rally Meva has got support from each and every section of society”.
The Panipat edition of Dainik Jagran published a news item on page 9 of its edition dated October 8, 2009, that was in favour of the electoral prospects of the Congress. The news item did not carry any byline. The headline of the news item stated that the “good work” done by the Congress had marginalised the electoral prospects of the leader of the Opposition in the state. Each and every sentence of this news item is in favour of the Congress party. This news item criticises leaders of non-Congress parties and says that they would not be able to make a mark in the elections because the Congress had done very good work for every section of society. This news item added that candidates of the Haryana Janhit Congress (HJC) led by Shri Bhajan Lal would not be able to harm the electoral prospects of candidates belonging to the Congress.
By way of contrast, the Ludhiana edition of the same newspaper published a news item in favour of the HJC on October 11, 2009, with a headline that stated that the HJC would play the role of king or king-maker after the elections. Each line of this news item sings paeans of praise in favour of the HJC and prophesised that the party would play a very important role in forming the government after the poll results are declared. Surprisingly, on the very next day, that is, on October 12, 2010, the Ludhiana edition of the same newspaper again published a news item that was apparently paid for in favour of Shri Om Prakash Chautala's Indian National Lok Dal (INLD) in Haryana and is credited to “a reporter”. The headline of this news item states that INLD would obtain electoral benefits against the incumbent ruling party, that is, the Congress.
In stark contrast to the post-poll projections of the earlier news items, each line of the last-mentioned news item clearly favours the INLD. This news item reported that there was a “wave” in favour of the INLD in Haryana and went on to predict a clear victory for Shri Chautala and the INLD. The news story claimed that the INLD would be able to easily win the magical number of 46 constituencies that would be required to obtain a majority in the state assembly in order to form a government. This news item states that the Congress party was “struggling” because of internal feuds and that this would benefit the INLD. The story did not end there.
On the next day, that is, on October 13, 2009, the Ludhiana edition of the Dainik Jagran reverted to praising the Congress in another news item. There is no credit line given to this news story, the headline of which claimed that the Congress was ready to “repeat the history” that was made during the Lok Sabha elections when the Congress won handsomely in the state. Every single line of this particular news story praises the Congress party and the Chief Minister of Haryana Shri Bhupinder Singh Hooda. The news item claimed that non-Congress parties would perform poorly in the elections, that their candidates would forfeit their deposits and went on to make a prediction that the Congress would win 75 out of the 90 seats in the state assembly.
In a letter to the Press Council of India dated December 02, 2009, Shri Om Prakash Chautala, National President of the Indian National Lok Dal, expressed his “disgust” at the phenomenon of “paid news” and cited the example of the front page of the Haryana edition of the Dainik Bhaskar dated October 13, 2009, the day of polling for the state assembly elections, “which carried only the Congress party's advertisement”. He added that half of the second page of this edition of the newspaper again carried an advertisement “along with a few news items that were obviously paid” (for) with headlines claiming that the Congress was “about to create history” in the state. Shri Chautala was of the view that if the power of the media was misused in such a blatant manner and used to drown dissenting voices, people of the country would lose their faith in the Constitution of India which guarantees free and fair elections.
On December 23, 2009, the Uttar Pradesh Journalists' Association, Faizabad, sent a letter to the Press Council of India, condemning the practice of “paid news” adding that such malpractices would destroy the independence of journalism and thereby, democracy in the country.
A Lucknow-based non-government organization, the National Alliance of People's Movements, analysed issues of four Hindi language daily newspapers that were published between April 01, 2009 and April 30, 2009 from Lucknow and Gorakhpur . These newspapers were Dainik Jagran, Dainik Hindustan, Rashtriya Sahara and Voice of Lucknow and documented a number of instances of “paid news” articles. The organization was of the view that these articles violated the Conduct of Election Rules. It suggested that the Registrar of Newspapers of India should cancel the registration of the concerned publications.
It was pointed out by the NGO that many of the so-called “paid news” articles were in favour of Shri Akhilesh Das Gupta, the candidate of the Bahujan Samaj Party who contested from the Lucknow Lok Sabha constituency (and who, ironically, stood in third position after Shri Lalji Tandon of the BJP and Smt Rita Bahuguna Joshi of the Congress after the results of the election were declared). Shri Akhilesh Das Gupta was quoted in Outlook weekly (December 21, 2009) saying: “I don't blame my party if it pays for news in its favour; there is a general media bias against my party.”
* * *
Dainik Jagran: Allegations and Counter-Allegations
Senior leader of the Bharatiya Janata Party (BJP) Shri Lalji Tandon who contested and won the 2009 Lok Sabha elections from the Lucknow constituency in Uttar Pradesh has publicly gone on record as to how the “the largest circulated (Indian) language newspaper in the world”, refused to publish any news about him in the run-up to the 2009 elections because of his refusal to pay any money. “When I enquired, I was told that I should pay up if I wanted news in my favour,” Shri Tandon said, adding that his rival from the BSP got more publicity than any other candidate in his constituency. Though Shri Tandon said the issue was later sorted out with the newspaper, his allegations levelled in public highlighted how rampant the malpractice of “paid news” was in the particular newspaper which is not just the largest circulated language newspaper of India but also one of the most widely circulated newspapers of the world.
The largest circulated paper that Shri Tandon referred to was the Dainik Jagran, which he also named in public. On January 11, 2010, the Press Council of India asked a representative of the newspaper whether what Shri Tandon had claimed was true and whether the newspaper had in fact demanded any money from him to carry favourable news on his election campaign. This is what he said: “When a politician of the stature of Shri Lalji Tandon speaks, it is natural for the media to take note. We can only assert that we did not offer our editorial space for money.” When asked further as to whether Shri Tandon was lying when he said the newspaper's representative had asked him for money to publish news about his campaign, the Dainik Jagran representative repeated that no one from his newspaper had asked Shri Tandon for money.
When Anuradha Raman of Outlook magazine asked Shri Tandon if he had patched up with the owners of the newspaper, his reply made it evident that this was indeed what had happened. Shri Tandon asked a counter-question: “Kyon wahi baat doharana chahte hain? Rehne dijeeye. (Why do you want me to repeat it again? Let it be.)”
In a formal letter handed over to the Press Council of India on January 10, 2010, Shri Nishikant Thakur, Chief General Manager, Jagran Prakashan Ltd., claimed that the controversy relating to “paid news” was “nothing but rumours spread by lost candidates in frustration”. Describing the allegations as “frivolous” and “factually” incorrect, Shri Thakur claimed that he “could say with certainty that no editor of a reputed newspaper in the country is distorting news for money”. He added that amount spent on “publicity material” in newspapers is “marginal” in comparison to the total expenses incurred by candidates standing for elections.
Shri Thakur claimed that the ceilings of expenditure laid down by the Election Commission of India were “unrealistic” and “out of tune with reality”. Further, he claimed that attempts by candidates to influence individual reports “in the rush” of election coverage could go “undetected by the editorial board” of the concerned newspaper. He suggests that there should be “state funding” of elections, that the Election
Commission of India should “implement appropriate measures” to verify expenses incurred by candidates and also that there should be “inner party democracy” in political parties.
Shri Thakur argues that the right of the citizen to get “un-polluted information” needs to be balanced by “the rights of the media to conduct its business in an economically viable manner which is also guaranteed by the Constitution of India subject to permissible legal restrictions”. He adds that the press has the right to “project (the) good achievements of (a) particular candidate” and concludes with the assertion that what is required are electoral reforms, systemic correction and not merely “limb operation”.
Subscribe to:
Posts (Atom)