तालिबान प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद मतभेदों का खंडन करते हुए
तालिबान के सह-संस्थापक और कार्यवाहक उप-प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने कहा है कि तालिबान के भीतर किसी
प्रकार की आंतरिक कलह नहीं है, फिर भी पर्यवेक्षक इस बात को पूरी तरह सही नहीं मान
रहे हैं। अलबत्ता वे यह भी मानते हैं कि यह असहमति सरकार के लिए कोई बड़ा खतरा
नहीं बनेगी।
सीएनएन
की रिपोर्ट के अनुसार, बरादर ने पहले एक ऑडियो संदेश जारी
किया था, फिर बुधवार को अफगान राष्ट्रीय टीवी के साथ एक साक्षात्कार में पिछले
उन्होंने राष्ट्रपति भवन में हुए किसी विवाद में घायल होने या मारे जाने की
अफवाहों का खंडन किया। इस साक्षात्कार की क्लिप को तालिबान के राजनीतिक कार्यालय ने
ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। बरादर ने कहा, मैं
पूरी तरह से ठीक हूं।
दूसरी तरफ समाचार एजेंसी एपी ने कैथी गैनन की
एक विशेष रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि तालिबान के भीतर नरमपंथियों और
कट्टरपंथियों के बीच पृष्ठभूमि में असहमतियाँ
और टकराव जारी है। यह टकराव पिछले हफ्ते देश में कट्टरपंथियों के प्रभुत्व
वाली सरकार के गठन के बाद और बढ़ गया है।
यह टकराव पृष्ठभूमि में है, पर अफवाहों के कारण इसके बारे में बातें बढ़-चढ़ कर सुनाई पड़ रही हैं। अब्दुल ग़नी बरादर नरमपंथी ग्रुप से वास्ता रखते हैं। अमेरिका के साथ तालिबान की वार्ता में वे ही सबसे आगे थे। गत 15 अगस्त को काबुल पर कब्जे के बाद उन्होंने दुनिया को आश्वस्त किया था कि देश में समावेशी सरकार बनेगी, पर ऐसा हुआ नहीं।