आज आपने उस्ताद अल्ला रक्खा खां के 95वें जन्मदिन पर गूगल डूडल देखा होगा। भारत कोश के अनुसार उनका जीवन वृत्त इस प्रकार है
अल्ला रक्खा ख़ाँ (अंग्रेज़ी:Alla Rakha Khan) (जन्म- 29 अप्रैल, 1919; मृत्यु- 3 फ़रवरी, 2000) सुविख्यात तबला वादक, भारत के सर्वश्रेष्ठ एकल और संगीतवादकों में से एक थे। इनका पूरा नाम पूरा नाम क़ुरैशी अल्ला रक्खा ख़ाँ है। अल्ला रक्खा ख़ाँ अपने को पंजाब घराने का मानते थे। अल्ला रक्खा ख़ाँ के पुत्र का नाम ज़ाकिर हुसैन है जो स्वयं प्रसिद्ध तबला वादक हैं।