Sunday, June 13, 2010

वॉरेन एंडरसन की रिहाई


पिछले कुछ दिनों के भारतीय अखबार पढ़ने से लगता था कि एंडरसन की केन्द्रीय सरकार के इशारे पर हुई रिहाई कोई बड़ा रहस्य थी, जिसका भंडाफोड़ अब हुआ है। यह बात तो उन दिनों के भारतीय अखबारों में भी छपी थी और अमेरिका के पिट्सबर्ग पोस्ट गज़ट और फ्रीलांस स्टार के पेज गूगल सर्च के बाद आसानी से मिल जाते हैं, जिनके अनुसार एंडरसन की रिहाई भारत सरकार के सहयोग से हुई। सीआईए के डिक्लासिफाइड डॉक्यूमेंट भी यही कहते हैं, जो सीआईए की साइट पर देखे जा सकते हैं। ये अखबार दिसम्बर 1984 के हैं।


 


पिट्सबर्ग पोस्ट गज़ट का लिंक

सीआईए दस्तावेज़ का लिंक

इस किताब का पेज 148 पढ़ें





3 comments:

  1. तथ्य खुद चीख-चीख कर कह रहे हैं कि वारेन एंडरसन को भारत सरकार ने ही वापसी का मार्ग दिया था। भारत के सुप्रीमकोर्ट ने इस हादसे से संबंधित सभी फौजदारी मुकदमे एक समझौते के आधार पर समाप्त कर दिए थे। जिन्हें बाद में वापस रेस्टोर किया गया। निश्चित रूप से राज्य और केंन्द्र सरकारों ने इस हादसे के अभियुक्तों के विरुद्ध सजा दिलाने के मन से काम नहीं किया।

    ReplyDelete
  2. सीधे से सवाल का जवाब कोई भी नहीं दे रहा कि -
    एण्डरसन को भारत से बाहर भेजने का जिम्मेदार कौन "अर्जुन सिंह या राजीव गाँधी"? या दोनों…

    ReplyDelete
  3. मीडिया नए सिरे से खोज कर रहा है .कई और मुद्दे है जिस पर मीडिया अनुसंधान कर सकता है

    ReplyDelete