Saturday, June 12, 2010

वुवुझेला ?



दक्षिण अफ्रीका में हो रहे विश्व कप का टीवी प्रसारण देखने पर एक खास तरह का शोर सुनाई पड़ता है। लगता है मधुमक्खियाँ भिनभिना रहीं हैं। यह वुवुज़ेला बज रहा है। वुवुज़ेला करीब आधे से एक मीटर तक लम्बा भोंपू है, जिसे दर्शक मौज-मस्ती में बजा रहे हैं। एक वुवुज़ेला पूरी शिद्दत से बजाया जाए तो 131 डैसिबल की आवाज़ करता है। और हजारों एक साथ बजें तो? प्रतियोगिता के पहले रोज़ 90,000 दर्शकों में से 10 प्रतिशत ने भी इसे बजाया होगा तो करीब 10,000 वुवुजेलाओं को तो आपने झेला ही होगा। 


विकिपीडिया से पता लगा वुवुजेला की ईज़ाद मैक्सिको में हुई। वहीं जहाँ मैक्सिकन वेव की ईज़ाद हुई। वहाँ यह टीन का बनता था। इसे ब्राज़ील में भी बजाया जाता है। बाद में यह अल्युमिनियम का बनने लगा। दक्षिण अफ्रीका में इन दिनों प्लास्टिक के वुवुज़ेला बज रहे हैं। वुवुज़ेला से कान को नुकसान होता है। इसकी आवाज़ दरअसल हाथी के चिंघाड़ने जैसी होती है। इससे बहरापन पैदा हो सकता है। कारोबारियों के पास इसका भी इलाज़ है। जितने लोग वुवुज़ेला खरीद रहे हैं, उतने ही ईयर प्लग भी खरीद रहे हैं। बेचने वालों को दक्षिण अफ्रीकी दर्शकों के शौक का पता था, सो उन्होंने पहले से इंतज़ाम करके रखा है। 25 रैंड में एक जोड़ी। तुम्हीं ने दर्द दिया.....

2 comments:

  1. अच्छी जानकारी। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. जितने लोग वुवुज़ेला खरीद रहे हैं, उतने ही ईयर प्लग भी खरीद रहे है

    क्‍या बात है ??

    ReplyDelete