चीन में ऐसी तस्वीरें मीडिया में प्रसारित नहीं होतीं। हेनिंग, जेंगजियांग प्रांत के होंगशियाओ के तरकीबन 500 निवासियों ने जिंको सोलर कॉरपोरेशन के सामने प्रदर्शन किया और उसके आस-पास खड़ी आठ गाड़ियों को उल्टा कर दिया। यह कार उनमें से एक है। चीन की जनता नाराज होती है और उपद्रव भी करती है, इस बात पर विस्मय होता है। यह फोटो ग्लोबल टाइम्स की वैबसाइट पर नजर आई।
हाल में चीन में उसकी सुपरफास्ट ट्रेन के एक्सीडेंट के बाद इंटरनेट पर लाखों लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया। सरकार ने मीडिया का मुँह बन्द करने की कोशिश की, पर नेट का आज़ादी के कारण विरोध बाहर आ ही गया। किसी देश को अब इस सीमा तक बंद नहीं किया जा सकता कि कोई बात सामने ही न आने पाए। शायद इसीलिए ग्लोबल टाइम्स ने इस खबर को प्रकाशित किया है। बहरहाल यह शुभ लक्षण है।
ग्लोबल टाइम्स में खबर पढ़ें
No comments:
Post a Comment