Thursday, April 28, 2011

वह कौन पत्रकार है?

हिन्दू में छपी जे बालाजी की रपट के अनसार लोकसभा की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी के सामने पेश हुए एक पत्रकार ने स्वीकार किया कि दो हुआ वह पत्रकारीय कर्म की भावना के खिलाफ हुआ। टैप की गई बातचीत से स्पष्ट है कि मर्यादा की लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन हुआ है।  रपट का एक अश यहाँ प्रस्तुत हैः-



The draft report of the Public Accounts Committee (PAC), which went into the spectrum allocation deal, claimed under the heading “role of media and whistleblowers”: “When the committee sought the response of a senior journalist about these taped conversations, he candidly deposed that what they [journalists] did was utterly unprofessional. He conceded that journalists do speak to various sources as it is their job to fathom out and reveal the truth but they ought not to get involved in lobbying for anyone and certainly the taped conversations show that they transgressed the line of propriety – the ‘Lakshman Rekha.'”


रपट में पत्रकार का नाम नहीं दिया गया है। स्वाभाविक रूप से उत्सुकता होती है कि वह पत्रकार कौन होगा जिसने इस बात को स्वीकार किया है। मीडिया ब्लॉग सैंस सैरिफ ने उन पत्रकारों के नाम छापें हैं, जिनका उल्लेख राडिया टेपों में हुआ है। उनके नाम हैंः-

Barkha Dutt (NDTV), Vir Sanghvi(Hindustan Times), Prabhu Chawla (then India Today), K. Venugopal (Hindu Business Line),Rahul Joshi (Economic Times), M.K. Venu (then Economic Times), Jaideep Bose (The Times of India), Surajeet Das Gupta (Business Standard), G. Ganapathy Subramaniam(Economic Times), Navika Kumar (Times Now), Jehangir Pocha (NewsX), V. Shankkar Aiyar (then India Today)....

पीएसी ने उन पत्रकारों की तारीफ की है, जिन्होंने इस मामले में पत्रकारीय मर्यादा का साथ दिया। साथ ही उन पत्रिकाओं की प्रशंसा की है, जिन्होंने टेप की गई सामग्री को प्रकाशित किया।

हिन्दू में पढ़ें पूरी रपट कतरन को बड़ा करके पढ़ने के लिए डबल क्लिक करें

2 comments: