Wednesday, September 29, 2021

कैप्टेन की अमित शाह से मुलाकात, कपिल सिब्बल ने फिर बोला नेतृत्व पर हमला


आजतक की वैबसाइट पर खबर है कि कैप्टेन जी-23 के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस खबर को पढ़ें यहाँ। इस वक्त की दूसरी बड़ी खबर कपिल सिब्बल का बयान है, जिसमें उन्होंने जी-23 की पुरानी माँगों को दोहराया है। पंजाब में संकट का सामना कर रही कांग्रेस पर अब दिल्ली में उसके वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ही सवाल उठा दिया है। कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी पर इशारों में हमला बोलते हुए कहा कि जो उनके करीबी थे
, वे भी साथ छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और ललितेश त्रिपाठी जैसे बड़े नेता हमें छोड़कर जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में फिलहाल जिस तरह के हालात हैं, उस पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जानी चाहिए। सिब्बल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पास फिलहाल कोई अध्यक्ष तक नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें जल्द से जल्द एक निर्वाचित अध्यक्ष की जरूरत है।

बुधवार की शाम गृहमंत्री अमित शाह के साथ कैप्टेन अमरिंदर की मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। क्या वे बीजेपी में शामिल होंगे? मीडिया में कई तरह के कयास हैं। अमर उजाला की वैबसाइट पर प्रतिभा ज्योति ने लिखा है कि वह कौन सी शर्त है, जो कैप्टन को भाजपा में खींच सकती है? अमरिंदर भाजपा में शामिल हुए तो दोनों को क्या फायदा होगा?

इस रोचक खबर को पढ़ें यहाँ

नवभारत टाइम्स की वैबसाइट पर एक खबर है, जिसमें लिखा गया हैः-

कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकते हैं। अटकलें लगाई जा रही है कि जल्द ही कैप्टन भाजपा का दामन थाम लेंगे। भाजपा कैप्टन को राज्यसभा सांसद बनाकर कृषि मंत्री बना सकती है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और अमित शाह की मुलाकात अभी चल ही रही थी कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करीबी सहयोगी आदित्य त्रिवेदी ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में लिखा है कि अनुभव की कीमत क्या होती है ये कांग्रेस को कल पता चलेगा। उनका ये ट्वीट बड़ा संकेत है कि अब कैप्टन साहब जल्द ही ऐलान कर देंगे। इस ट्वीट के कुछ देर होते ही इसे डिलीट कर दिया गया।

इस खबर को पढ़ें यहाँ

दैनिक भास्कर की वैबसाइट पर खबर हैः-

पंजाब के CM की कुर्सी छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह की दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात खत्म हो गई है। शाह के आवास पर यह बैठक करीब 45 मिनट चली। जहां जेपी नड्‌डा के भी मौजूद होने की खबर है। बैठक में क्या हुआ, इसके बारे में ब्योरा नहीं मिल सका है। हालांकि अब चर्चा है कि कल कोई बड़ा कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो सकता है। इसे कैप्टन से जोड़कर देखा जा रहा है। कैप्टन मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने किसी राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात से इनकार किया था। फिर भी अब वह शाह से मिलने गए हैं। चर्चा है कि अमरिंदर को भाजपा राज्यसभा के रास्ते सरकार में भी ला सकती है और उन्हें कृषि मंत्री बनाया जा सकता है।

खबर यहाँ पढ़ें

 

No comments:

Post a Comment