Tuesday, February 4, 2014

मेरठ में लुट गया मोदी का फंड

तीसरे मोर्चे की सम्भावना पर हिंदू में केशव का कार्टून


आज के अखबारों के लिए सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी काफी बड़ा मसला है। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने लोकपाल विधेयक को मंजूरी देकर केंद्र सरकार के साथ टकराव का एक और मौका खोज लिया है। यह बिल केंद्र सरकार की अनुमति के बगैर लाया जा रहा है। उधर कल से 15 वीं लोकसभा का आखिरी सत्र शुरू होने जा रहा है। पहले उम्मीद थी कि इस सत्र में केवल अनुदान माँगें पास होंगी, पर अब सरकार राहुल गांधी की सलाह पर भ्रष्टाचार विरोधी छह कानून पास करने पर जोर दे रही है। क्या भाजपा उसके साथ सहयोग करेगी? दूसरा सवाल है कि क्या कांग्रेस पार्टी दिल्ली के लोकपाल बिल को पास करने में मदद करेगी? कल दिल्ली में तीसरे मोर्चे के बाबत बैठक भी होने वाली है। क्या यह मोर्चा बनेगा? और बना तो क्या ममता बनर्जी चौथा मोर्चा बनाएंगी? इन सबसे ज्यादा रोचक खबर मेरठ से मिली है जहाँ नरेंद्र मोदी की रैली के सिलसिले में धनराशि जमा करने के लिए बक्से रखे गए थे। पैसा जमा करना तो दूर लोग बक्से उठा ले गए। पेश  हैं आज की कतरनें
हिन्दुस्तान

नवभारत टाइम्स


दैनिक जागरण



अमर उजाला


नेशनल दुनिया



इंडियन एक्सप्रेस


1 comment:

  1. abhi to aagaz hai anjam dekhiye kya hota hai ,nice presentation .

    ReplyDelete