मोदी सरकार के तीन साल पूरे होते ही नेपथ्य में सन 2019 के ढोल बजने लगे
हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुर पूर्वोत्तर जाकर देश के सबसे लंबे नदी
पुल ढोला-सादिया सेतु का उद्घाटन करके यह संदेश दिया कि देश के हर कोने पर अब
बीजेपी खड़ी है। गुवाहाटी की रैली में उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार के लिए हिन्दुस्तान का हर कोना दिल्ली
है।’ यह रैली एक तरह से 2019 के चुनाव प्रचार का
प्रस्थान बिन्दु है। इसमें मोदी ने अपनी सारी उपलब्धियों को एक सूत्र में पिरोया
था।
यह सिर्फ संयोग नहीं था कि शुक्रवार को ही दिल्ली में
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विरोधी दलों के नेताओं को लंच-पार्टी में एकत्र
किया। यह लंच प्रकट रूप में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विरोधी दलों की ओर से एक
प्रत्याशी के बारे में विचार करने के इरादे से आयोजित था, पर वस्तुतः यह 2019 के
चुनाव में एक मोर्चा बनाने की शुरुआती पहल है। एक ही दिन के दो राजनीतिक आयोजनों
की सरगर्मी से माहौल में तेजी आ गई है।