
इस साल मॉनसून ठीक रहने की उम्मीद है, पर उसकी शुरुआत अच्छी नहीं है। खासकर उत्तर भारत की उम्मीदों को उसने तोड़ा है। मौसम विभाग के इस नक्शे से आप अंदाज़ लगा सकते हैं कि कहाँ-कहाँ मॉनसून पीछे है।
बंगाल की खाड़ी में एक बार कम दबाव क्षेत्र बन जाए तो मॉनसून उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा। यों इस साल सितम्बर में अच्छी बारिश के आसार हैं क्योंकि अल नीनो की जगह ला-नीना बन रहा है। प्रशांत महासागर के ऊपर ठंडक आने से उधर चला जाने वाला पानी अब हमारी तरफ आएगा।
नक्शे को बड़ा करने के लिए उसे क्लिक करें