![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEguDFqodA_CuThO9nDm17msJsSDHonpr3nykddWf1oHqaLz0V5T7kEoMo31IylU2RBePLvOR6xctUQ3NBSEnozkFOSIcNfZp0GB-5ECCtbJJYy31KOIjYNhDz8bn5VAjcAVPe0KwQ/s1600/anchor.jpg)
भारतीय जनता पार्टी की यह
जीत नकारात्मक कम सकारात्मक ज्यादा है. दस साल के यूपीए शासन की एंटी इनकम्बैंसी होनी
ही थी. पर यह जीत है, किसी की पराजय नहीं. कंग्रेस जरूर हारी पर विकल्प में
क्षेत्रीय पार्टियों का उभार नहीं हुआ. नरेंद्र मोदी ने नए भारत का सपना दिखाया
है. यह सपना युवा-भारत की मनोभावना से जुड़ा है. यह तख्ता पलट नहीं है. यह
उम्मीदों की सुबह है. इसके अंतर में जनता की आशाओं के अंकुर हैं. वोटर ने नरेंद्र
मोदी के इस नारे को पास किया है कि ‘अच्छे दिन आने वाले
हैं.’ अब यह मोदी की जिम्मेदारी है कि वे अच्छे दिन लेकर
आएं. उनकी लहर थी या नहीं थी, इसे लेकर कई धारणाएं हैं. पर देशभर के वोटर के मन
में कुछ न कुछ जरूर कुछ था. यह मनोभावना पूरे देश में थी. देश की जनता पॉलिसी
पैरेलिसिस और नाकारा नेतृत्व को लेकर नाराज़ थी. उसे नरेंद्र मोदी के रूप में एक
कड़क और कारगर नेता नज़र आया. ऐसा न होता तो तीस साल बाद देश के मतदाता ने किसी एक
पार्टी को साफ बहुमत नहीं दिया होता. यह मोदी मूमेंट है. उन्होंने वोटर से कहा, ये
दिल माँगे मोर और जनता ने कहा, आमीन। देश के संघीय ढाँचे में क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पंख देने
में भी नरेंद्र मोदी की भूमिका है. एक अरसे बाद एक क्षेत्रीय क्षत्रप प्रधानमंत्री
बनने वाला है.