हाल में दुनिया के दो देशों में दो रहस्यमय धातु स्तम्भ देखे गए हैं, जिन्हें लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इन दो के बाद कैलिफोर्निया में एक तीसरा स्तम्भ मिलने की खबर आई है। इनके पीछे किसी सिरफिरे कलाकार की परिकल्पना से लेकर अंतरिक्ष के किसी बुद्धिमान प्राणी का हाथ तक माना जा रहा है। पिछले नवंबर महीने में अमेरिका के यूटा (Utah) क्षेत्र में वन्य-जीवन से जुड़ी एक संस्था एक निर्जन क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से सर्वे कर रही थी कि उसे एक पथरीली घाटी की तलहटी में धातु का स्तम्भ नजर आया।
हेलीकॉप्टर उतारा गया और उसे देखने के बाद किसी को समझ में नहीं आया कि उस स्तम्भ का उद्देश्य क्या हो सकता है। किसने इसे स्थापित किया होगा? बहरहाल 23 नवंबर को यूटा के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी ने इस स्तम्भ के मिलने की घोषणा की और यह अनुमान भी लगाया कि शायद यह किसी मूर्तिकार-कलाकार की परिकल्पना है, जिसने इसे ऐसी अनोखी जगह लगाया है। या किसी का वैज्ञानिक प्रयोग है? किसी स्टंटमैन की करामात?