बुधवार, 30 अप्रैल, 2014 को 07:02 IST तक के समाचार
Wednesday, April 30, 2014
Tuesday, April 29, 2014
गूगल डूडल में उस्ताद अल्ला रक्खा खां
आज आपने उस्ताद अल्ला रक्खा खां के 95वें जन्मदिन पर गूगल डूडल देखा होगा। भारत कोश के अनुसार उनका जीवन वृत्त इस प्रकार है
अल्ला रक्खा ख़ाँ (अंग्रेज़ी:Alla Rakha Khan) (जन्म- 29 अप्रैल, 1919; मृत्यु- 3 फ़रवरी, 2000) सुविख्यात तबला वादक, भारत के सर्वश्रेष्ठ एकल और संगीतवादकों में से एक थे। इनका पूरा नाम पूरा नाम क़ुरैशी अल्ला रक्खा ख़ाँ है। अल्ला रक्खा ख़ाँ अपने को पंजाब घराने का मानते थे। अल्ला रक्खा ख़ाँ के पुत्र का नाम ज़ाकिर हुसैन है जो स्वयं प्रसिद्ध तबला वादक हैं।
Sunday, April 27, 2014
इस जहरीली भाषा का संरक्षक कौन है?
मीडिया की सजगता या अतिशय सनसनी फैलाने के इरादों के कारण
पिछले एक महीने से जहर-बुझे बयानों की झड़ी लग गयी है. हेट स्पीच का आशय है किसी
सम्प्रदाय, जाति, भाषा वगैरह के प्रति दुर्भावना प्रकट करना. चूंकि यह चुनाव का
समय है, इसलिए हमारा ध्यान राजनीतिक बयानों पर केंद्रित है, पर गौर से देखें तो
हमें अपने सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन में अभद्र और नफरत भरे विचार प्रचुर मात्रा में
मिलेंगे. अक्सर लोग इसे अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मानते हैं. पर जब यह सुरुचि
और स्वतंत्रता का दायरा पार कर जाती है, तब उसे रोकने की जरूरत होती है. राजनीति के
अलावा यह भाषा और विचार-विनिमय का मसला भी है.
Subscribe to:
Posts (Atom)