Saturday, May 8, 2010

Economist "Did you know?"

Television: A special report

BMW (South Africa). Defining innovation.

Friday, May 7, 2010


पाकिस्तानी आतंकवादी कसाव को फाँसी की सजा मिलने के पहले से ही भारतीय मीडिया में जिस तरह से फाँसी-फाँसी का शोर शुरू हो गया, वह ठीक नहीं है। बेशक उसे फाँसी मिलनी चाहिए, और जल्द से जल्द मिलनी चाहिए , पर दो-तीन चैनलों ने जिस तरह से फाँसी का फंदा दो रोज़ पहले से स्क्रीन पर लटका दिया , वह अभद्र है। कम से अदालत को सजा सुनाने का मौका तो दीजिए। 
ब्रिटिश चुनाव 
अब करीब तय है कि ब्रिटेन में त्रिशंकु संसद आ रही है, तब यह देखना रोचक होगा कि वहां सरकार कैसे बनेगी और कैसे चलेगी. भारत में साझा सरकारें नीतियों पर नहीं बनतीं. वे नेताओं की व्यक्तिगत इच्छा के सहारे बनतीं हैं. सिद्धांत बाद में ढूंढें जाते हैं. वहां का प्रधानमंत्री किसी खानदान के सहारे सरकार नहीं चलाता. सबसे पहले देखना है कि टोरी साझा होता या लेबर का साझा होता है. लिबरल-डेमोक्रेट की भी हिस्सेदारी ज़रूर होगी.

http://news.bbc.co.uk/2/shared/election2010/results/