हरियाणा कैडर के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के प्रति हरियाणा सरकार की विपरीत टिप्पणी और ग्रेडिंग को दरकिनार करते हुए राष्ट्रपति ने समीक्षा प्राधिकार द्वारा दी गई ग्रेडिंग को बहाल कर दिया है। यह खबर ाज कुछ अखबारों में है, पर विस्तार से नहीं है। इस किस्म की घटनाएं भविष्य में याद की जाएंगी, क्योंकि अभी ह्विसिल ब्लोवर संरक्षण कानून बना नहीं है। अरुणाचल प्रदेश के किशोर की दिल्ली में हत्या की खबर आज के अखबारों में प्रमुखता से है। 'आप' ने अपनी सूची में सोनिया और नरेंद्र मोदी के नाम भी शामिल किए, यह भी आज की खास खबर है। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मामले में यूपीए सरकार के उच्च स्तरीय नेताओं को प्रभावित करने की खबर भी आज है। तीसरा मोर्चा बनाने के लिए 5 फरवरी को दिल्ली में बैठक बुलाए जाने की खबर भी आज की सुर्खियों में है। देखें आज की कतरनें
नवभारत टाइम्स
दैनिक जागरण
अमर उजाला
दैनिक भास्कर
इस महीने कायम हो जाएगा तीसरा मोर्चा. आज के हिंदू में प्रकाशित समाचार
हिंदू में पढ़ें ऑप एडिट लेख Dynasty vs Democracy
No comments:
Post a Comment