Showing posts with label मेरठ. Show all posts
Showing posts with label मेरठ. Show all posts

Saturday, December 5, 2020

मेरठ के ज्वैलर ने बनाई 12638 हीरों वाली अँगूठी, नाम गिनीज़ बुक में

 


मेरठ के युवा सर्राफ हर्षित बंसल ने 12638 हीरे लगाकर अंगूठी तैयार कर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। इस अंगूठी का वजन 165.450 ग्राम है इसमें 38.08 कैरेट के प्राकृतिक हीरे लगे हैं। हर्षित दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिसने इतने हीरे एक अंगूठी में सजाए हैं। 30 नवंबर को हर्षित ने यह विश्व कीर्तिमान बनाया है। लंदन से गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया है।

हर्षित रेनानी ज्वैल्स के संचालक हैँ। रिकार्ड का प्रमाणपत्र आ चुका है। शौक के लिए यह अंगूठी बनाई है अभी इसे बेचने की योजना नहीं है। परिवार सूर्या पैलेस में रहता है। पिता अनिल बंसल, मम्मी रेनू बंसल हैं। हर्षित ने भारत हैदराबाद के श्रीकांत का रिकॉर्ड तोड़ा है।

श्रीकांत ने गोलाकार एब्सट्रैक्ट डिजायन में 7801 हीरों की अंगूठी बनाई थी। हर्षित ने उससे कहीं अधिक हीरे लगाकर यह नया रिकॉर्ड बनाया है। पूरा परिवार और सराफा कारोबारी हर्षित की सफलता पर खुश हैं। जल्द ही वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम भारत आकर हर्षित को सम्मानित करेगी।

हर्षित ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मैं पिछले ढाई-तीन साल से इस काम पर लगा था।