रूस ने शुक्रवार को सुरक्षा परिषद में प्रस्तुत एक प्रस्ताव को वीटो कर दिया है जिसमें यूक्रेन के चार क्षेत्रों को अपनी
सीमाओं में मिलाने के प्रयासों को अवैध क़रार दिया गया है. प्रस्ताव में रूस की इस
कार्रवाई को “अन्तरराष्ट्रीय शान्ति व सुरक्षा के लिये एक ख़तरा” बताया गया है और
इस निर्णय को तत्काल व बिना शर्त पलटने की माग भी की गई है.
रूस ने यूक्रेन में पहले से ही अपने क़ब्ज़े
वाले चार क्षेत्रों को, औपचारिक रूप से रूस के क्षेत्र में
मिलाने की घोषणा करने के लिये, शुक्रवार को, राजधानी
मॉस्को में एक समारोह भी आयोजित किया.
सूरक्षा परिषद इस प्रस्ताव का प्रारूप संयुक्त
राज्य अमेरिका और यूक्रन ने वितरित किया था, जिसे
15 में से 10 सदस्यों का समर्थन हासिल हुआ, रूस
ने इस प्रस्ताव पर वीटो किया.
चार सदस्यों – ब्राज़ील, चीन,
गैबॉन और भारत ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.