बिहार-2015 तथ्य-पत्र
युवा पत्रकार अभय कुमार चुनाव सांख्यिकी तैयार करने में विशेषज्ञता हासिल कर रहे हैं। मेरे पास वे अपना काम भेजते रहते हैं। इस साल बिहार में चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने बिहार का तथ्य पत्र बना शुरू किया है। अभी तक तो मैं उनकी सामग्री अपने पास रख लेता था। मुझे लगता है इसे प्रकाशित भी करना चाहिए। आज मैं बिहार के 2010 के चुनाव परिणामों का विवरण रख रहा हूँ। चुनाव से जुड़े रोचक तथ्य मैं इसके बाद धीरे-धीरे पेश करूँगा।