नेशनल हेरल्ड अख़बार को कांग्रेस पार्टी के उत्थान
और पतन के साथ जोड़कर भी देखा जाना चाहिए. सन 1938 में जब यह अख़बार शुरू हुआ था
देश में 11 प्रांतीय असेम्बलियों के पहली बार हुए चुनावों में से आठ में जीत हासिल
करके कांग्रेस ने अपनी धाक जमाई थी. और 2008 में जब यह बंद हुआ कांग्रेस का पराभव
शुरू हो चुका था.
अख़बार के मास्टहैड के ठीक नीचे उद्देश्य वाक्य लिखा रहता था, ‘फ्रीडम इज़ इन पेरिल, डिफेंड इट विद ऑल योर माइट-जवाहर लाल नेहरू’ (आज़ादी खतरे में है, अपनी पूरी ताकत से इसकी रक्षा करो). यह वाक्य एक
पोस्टर से उठाया गया था, जिसे सन 1939 में इंदिरा गांधी ने ब्रेंटफोर्ड,
मिडिलसेक्स से नेहरू जी को भेजा था. यह ब्रिटिश सरकार का पोस्टर था. नेहरू को यह
वाक्य इतना भा गया कि इसे उन्होंने अपने अख़बार के माथे पर चिपका दिया. दुर्भाग्य
है कि नेहरू के वारिस तमाम बातें करते रहे, पर वे इस अख़बार और उसके संदेश की
रक्षा करने में असफल रहे.
नेहरू के जीवनी लेखक बेंजामिन ज़कारिया ने लिखा है, कांग्रेस
की आंतरिक खींचतान में उलझने के कारण जब जवाहर लाल नेहरू को लगा कि मैं पर्याप्त
रूप से देश और समाज पर असर नहीं डाल पा रहा हूँ तो उन्होंने पत्रकारिता की शरण में
जाने का फैसला किया. सन 1936 में उनके मन में अपना अख़बार निकालने का विचार आया और
9 सितंबर, 1938 को नेशनल हेरल्ड का पहला अंक लखनऊ से निकला. इसके पहले सम्पादक
के रामाराव थे. ज़कारिया के अनुसार यह अख़बार लगातार आर्थिक संकटों का सामना करता
रहा. पहले दो साल अख़बार निकालने के लिए लगातार रुपयों और न्यूजप्रिंट की कमी पेश
आती रहती थी.
वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा दास में लिखा है
कि सन चालीस के दशक के शुरूआती दिनों में नेहरू और देवदास गांधी के बीच अख़बार के
कारण कड़वाहट रहती थी. महात्मा गांधी के सबसे छोटे पुत्र देवदास गांधी तब
हिन्दुस्तान टाइम्स के सम्पादक थे. नेहरू न्यूजप्रिंट के लिए उनकी मदद माँगते थे,
पर देवदास गांधी इसके लिए तैयार नहीं थे, बल्कि वे इस अख़बार को अपना
प्रतिद्वंद्वी मानते थे. हालांकि 15 अगस्त 1942 को जब अख़बार का प्रकाशन पहली बार
बंद हुआ तो उसके कर्मचारियों को हिन्दुस्तान टाइम्स में जगह दी गई. उनमें एम
चेलापति राव भी थे, जो बाद में इसके प्रधान सम्पादक बने.
सन 1942 में अख़बार बंद होने के पीछे
कई कारण थे. भारत छोड़ो आंदोलन के कारण कांग्रेस के नेता जेलों में थे, ब्रिटिश
सरकार की नीतियों के कारण अख़बार निकालना मुश्किल काम था. ऊपर से आर्थिक संकट था. इसके
बाद 11 नवम्बर 1945 को इसमें फिर से प्राण डाले गए. अंततः 1 अप्रैल 2008 को यह
अख़बार अंतिम रूप से बंद हो गया, हालांकि तब उस बंदी को अस्थायी कहा गया था.
हालांकि मुझे हेरल्ड हाउस में काम करने का मौका
नहीं मिला, पर सत्तर के दशक के शुरूआती दिनों में वहाँ जाने का अवसर खूब मिला.
पायनियर हाउस में काम करते हुए भी हमें हेरल्ड से खास स्नेह था, अक्सर ईर्ष्या भी.
उस जमाने में चेलापति राव दिल्ली चले गए थे और लखनऊ में सीएन चितरंजन स्थानीय
सम्पादक थे. नवजीवन के सम्पादक तब कृष्ण कुमार मिश्र थे, जो दिल्ली के इंडियन
एक्सप्रेस से वापस आए थे. नवजीवन के प्रसिद्ध सम्पादकों में लक्ष्मण नारायण गर्दे
और भगवती चरण वर्मा जैसे नाम थे. ज्ञान चंद जैन भी वहाँ से जुड़े रहे. हमारे तमाम
दोस्त वहाँ काम करते थे, जिनमें से कई साथियों के साथ बाद में हमने काम भी किया.
लखनऊ के कैसरबाग का हेरल्ड हाउस साठ और सत्तर के
दशक में भारतीय राजनीति और पत्रकारिता का शक्ति स्रोत था. इसके तीनों अख़बार
गुणवत्ता के लिहाज से श्रेष्ठ माने जाते थे. हम ज्यादातर नेशनल हेरल्ड का जिक्र
सुनते हैं, पर इसके हिन्दी अख़बार नवजीवन और उर्दू अख़बार क़ौमी आवाज़ को भी याद
किया जाना चाहिए. नवजीवन महात्मा गांधी के प्रसिद्ध पत्र के नाम पर 1947 में
निकाला गया था, जिसके लिए गांधी जी से खास अनुमति ली गई थी. उसके प्रकाशन के पीछे
फिरोज गांधी और रफी अहमद किदवई का विशेष योगदान था. क़ौमी आवाज़ जैसे उर्दू अख़बार
का बंद होना देश का दुर्भाग्य है. प्रसिद्ध साहित्यकार हयातुल्ला अंसारी और इशरत अली सिद्दीकी जैसे नामी सम्पादक इसके साथ जुड़े
रहे. यह अख़बार जब बंद हुआ तब भी घाटे में नहीं था. इसे उर्दू के सर्वश्रेष्ठ
पत्रकारों की कर्तव्यनिष्ठ सेवा मिली.
हेरल्ड हाउस पर कांग्रेसी ठप्पा लगा होने के
बावजूद इन अखबारों की प्रतिष्ठा कम नहीं थी. वे पाठक की आवाज थे. इस समूह की सबसे
बड़ी परीक्षा इमर्जेंसी के दौरान हुई. हेरल्ड अकेला अख़बार था, जिसमें उस वक्त
सरकार की आलोचना का साहस था. जहाँ दूसरे अख़बार संजय गांधी की प्रशस्ति से भरे
होते थे, हेरल्ड में उनकी खबर नहीं छपती थी. इतनी प्रतिष्ठा और पाठकों के जबर्दस्त
समर्थन के बावजूद अस्सी के दशक में इस अख़बार का पराभव होता चला गया. यह अख़बार
पाठकों से विमुख तब हुआ जब संरक्षकों ने इसकी उपेक्षा शुरू कर दी.
अख़बार प्रबंधकीय नीतियों का शिकार हो गया. वे
इसकी आय बढ़ाने की जुगत में लगे रहे, बाकी बातें भूल गए. लखनऊ में इसकी पुरानी
इमारत को गिराकर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया गया. देश के अलग-अलग राज्यों में
कांग्रेस सरकारें होने का लाभ हेरल्ड को जमीन के रूप में जरूर मिला, पर अख़बार को
उससे कोई फायदा नहीं हुआ. न तो इसका नेटवर्क बेहतर हुआ और न तकनीक का आधुनिकीकरण
हुआ. लखनऊ के अलावा दिल्ली, मुम्बई, भोपाल और दूसरे शहरों में इस संस्थान के पास
काफी सम्पत्ति जरूर जमा हो गई.
दोष इसके संचालकों की समझ में था. उनकी निगाहें सम्पत्ति
को जमा करने तक सीमित रह गई और अख़बार का पतन होता गया. वे रियल एस्टेट जोड़ने की
जुगत में लगे रहे. उन्होंने कर्मचारियों की दिक्कतों से आँखें मूंद लीं. सन 1998
में अदालत के एक आदेश पर हेरल्ड की कुछ सम्पत्ति को नीलाम कर कर्मचारियों की
देनदारी पूरी की गई. लखनऊ में हेरल्ड की बंदी के कारण बेरोजगार हुए कुछ पत्रकारों
ने कुछ समय तक वर्कर्स हेरल्ड नाम से अख़बार भी निकाला, पर वह सफल नहीं हुआ.
सन 1978 में पायनियर हाउस में हम मिड शिफ्ट में
काम कर रहे थे कि टेलीप्रिंटर पर खबर आई कि हेरल्ड में तालाबंदी हो गई है. यह खबर
केवल हेरल्ड के ही नहीं, कांग्रेस के पराभव की कहानी लिख गई. उसके बाद हेरल्ड
गिरता ही गया. बेशक उसके बाद 1980 और 1984 में कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतकर आई, पर
उसके पीछे नकारात्मक कारण थे. 1980 जनता प्रयोग की विफलता के कारण और 1984 में
इंदिरा गांधी की हत्या की सहानुभूति में. बहरहाल कांग्रेस सत्ता की दौड़ में तो
शामिल रही, पर एक शानदार संस्था की धीमी मौत के प्रति उदासीन रही.
हेरल्ड की कहानी के दो पात्र सबसे महत्वपूर्ण
हैं. पहले हैं जवाहर लाल नेहरू, जिन्होंने इसकी परिकल्पना की थी. नेहरू ने इस
अख़बार में कई बार अपने नाम से और कई बार बगैर नाम से लेख लिखे. 1 मार्च 1954 को जब
अमेरिका ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया तो नेहरू ने ‘डैथ डीलर’ शीर्षक से साइंड
लेख लिखा था. अख़बार के साथ जुड़ा दूसरा महत्वपूर्ण नाम है एम चेलापति राव का,
जिन्होंने 1946 में इसके सम्पादक का पद संभाला और 1978 तक इसके सम्पादक रहे.
चेलापति राव पर नेहरू का अगाध विश्वास था. एक बार
उन्होंने कहा, ‘लोग
समझते हैं कि यह मेरा अख़बार है. यह चेलापति राव का अख़बार है, इन्होंने इसे बनाया
है.’ सन
1975 से 1977 के बीच आपातकाल का दौर इस अखबार की परीक्षा और प्रतिष्ठा का समय था. आपातकाल
के बाद चेलापति राव अपने पद से मुक्त हो गए. अख़बार का प्रबंधन यशपाल कपूर के हाथ
में आ गया, जो श्रीमती इंदिरा गांधी के करीबी थे. हेरल्ड के साथ पी थेरयन, के
पणिक्कर, हरि जयसिंह, जैसे सम्पादक भी जुड़े.
हेरल्ड का दुर्भाग्य था कि समय रहते उसका तकनीकी
आधुनिकीकरण नहीं किया गया. सत्तर के दशक में उसका एक विदेश संस्करण भी निकाला गया,
जो महीन न्यूजप्रिंट पर साप्ताहिक के रूप में छपता था. एक तरफ उसे देश के कई
केन्द्रों से निकालने की योजना थी, दूसरी ओर जब वह 2008 में बंद किया गया तब उसके
सम्पादकीय विभाग के पास कम्प्यूटर भी नहीं था, जबकि देश के ज्यादातर अख़बार नब्बे
के दशक से कम्प्यूटर का इस्तेमाल कर रहे थे. उसकी कम्पोजिंग के लिए प्रेस के पास
पाँच या छह कम्प्यूटर थे. ऐसा संस्थान किस तरह अपना अस्तित्व बचाता?
इन्हें भी पढ़ें
प्रभात खबर में प्रकाशितइन्हें भी पढ़ें
इन्हें भी पढ़ें
आजादी की आवाज था नेशनल हेरॉल्ड
के विक्रम राव
वरिष्ठ पत्रकार
अंगरेज नेशनल हेरॉल्ड को बंद कराना चाहते थे, कांग्रेसियों ने उसे नीलामी पर चढ़ा दिया. लखनऊ में मिशन स्कूलवाली इमारत पर (1938 में) तिरंगा फहरा कर जवाहरलाल नेहरू ने राष्ट्रीय कांग्रेस के इस दैनिक को शुरू किया था.
लेकिन, उनके नवासे की पत्नी के रहते नेहरू परिवार की इस संपत्ति की सरेआम बोली तहसीलदार सदर ने लगवा दी, ताकि चार सौ कार्मियों के 22 माह के बकाया वेतन के चार करोड़ वसूले जा सकें. यूपी प्रेस क्लब में संवाददाताओं के पूछने पर अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था, ‘जो हेरॉल्ड नहीं चला पाये, वे भला देश क्या चला पाएंगे?’ टिप्पणी सटीक थी. देश की जंगे-आजादी को भूगोल का आकार देनेवाला हेरॉल्ड खुद इतिहास में चला गया.
हेरॉल्ड की एक परंपरा शुरू से रही और आजादी के बाद भी बनी रही. वह थी समाचार प्रकाशन में निष्पक्षता बरतना तथा तनिक भी राग-द्वेष न रखना. लेखक टॉमस कार्लाइल ने इस अखबार को इतिहास का अर्क बताया था. अर्क के साथ हेरॉल्ड एक ऊर्जा भी था. अब दोनों नहीं बचे. जब इसके संस्थापक-संपादक श्री के रामाराव ने सितंबर 1938 में प्रथम अंक निकाला था, तभी स्पष्ट कर दिया था कि लंगर उठाया है तूफान का असर देखने के लिए. बाद में तूफान बहुतेरे उठे, पर हेरॉल्ड की कश्ती लंबा सफर तय करती रही. जब डूबी भी, तो किनारे से टकरा कर. उसके प्रबंधक बस तमाशाई बने रहे.
इच्छाशक्ति का अभाव ही है वह वजह, जिससे पुनर्जीवित कांग्रेस के काल में हेरॉल्ड का अस्तित्व मिट गया, जबकि इसकी हस्ती उस ब्रिटिश राज के वक्त भी बनी रही थी, भले ही दौरे जमाना उसका दुश्मन था? 1941 के नवंबर में अमीनाबाद के व्यापारी भोलानाथ ने अखबार छापने के लिए कागज देने से मना कर दिया था, क्योंकि उधार काफी हो गया था. नेहरू ने तब एक रुक्के पर दस्तखत कर हेरॉल्ड को बचाया था. पिता की भांति पुत्री ने भी हेरॉल्ड को बचाने के लिए गायिका एमएस सुब्बालक्ष्मी का कार्यक्रम रचा था, ताकि धनराशि जमा हो सके. इंदिरा गांधी तब कांग्रेस अध्यक्ष थीं.
रफी अहमद किदवई और चंद्रभानु गुप्त ने आपसी दुश्मनी के बावजूद हेरॉल्ड राहत के कूपन बेच कर आर्थिक मदद की थी. मगर नेहरू, इंदिरा और राजीव के नाम पर निधि तथा न्यास के संचालकों ने उनकी असली स्मृति हेरॉल्ड को संजोना अपनी प्राथमिकता की सूची में आज तक शामिल नहीं किया.
श्रमिक सहयोग का नायाब उदाहरण हेरॉल्ड में एक परिपाटी के तहत सर्जित हुआ था. दौर था द्वितीय विश्वयुद्ध का. छपाई के खर्चे और कागज के दाम बढ़ गये थे. हेरॉल्ड तीन साल के अंदर ही (1941) बंदी के कगार पर था. तब एक अंगरेज परस्त दैनिक इस आस में था कि उसका एकछत्र राज कायम हो जायेगा. खर्चा कम करना था, तो पत्रकारों और अन्य कार्मियों ने स्वेच्छा से अपना वेतन आधा करवा लिया था. तीन महीने तो बिना वेतन के ही काम किया. कई अविवाहित कर्मचारी हेरॉल्ड परिसर में ही सोते थे. काॅमन किचन भी चलता था, जहां चंदे से खाना पकता था. हम आठ भाई-बहन लोग तब नजरबाग के तीन मंजिला मकान में माता-पिता के साथ रहते थे.
किराया था 30 रुपये हर माह. तभी अचानक एक दिन पिताजी हम सबको दयानिधान पार्क (लालबाग) के सामनेवाली गोपाल कृष्ण लेन के छोटे से मकान में ले गये. किराया था 17 रुपये. दूध में कटौती हो गयी. रोटी ही बनती थी, क्योंकि गेहूं सस्ता था, चावल बहुत महंगा. दक्षिण भारतीयों की पसंद चावल है, फिर भी लोभ संवरण कर हमें गेहूं खाना पड़ा. यह सारी बचत, कटौती, कमी बस इसलिए कि हेरॉल्ड छपता रहे. यही परिपाटी हेरॉल्ड के कामगारों को अंत तक उत्प्रेरित करती रही, हर उत्सर्ग के लिए. ऐसा ही 1978 में हुआ, जब जनता पार्टी शासन में हेरॉल्ड की दुर्दशा हुई थी.
इसी का प्रमाण फिर 1998 मिला, जब 22 महीनों का वेतन न मिलने पर भी सारे कार्मिक हेरॉल्ड, नवजीवन और कौमी आवाज छापने में सतत यत्नरत रहे. श्रम का अभाव नहीं था. काम तब रुका जब नाकारा प्रबंधन कागज, स्याही, बिजली आदि साधन भी मुहैय्या न करा पाया.
यह सब सिलसिलेवार होता रहा वर्षों से, जबकि 45 साल तक हेरॉल्ड के स्वामी प्रधानमंत्री और सत्तासीन पार्टी के नेता रहे. प्रबंध में घुसपैठियों का आलम यह था कि राज्यसत्ता का पूरा लाभ निजी तौर पर उठाया गया. श्रमिकों का शोषण अनवरत था. 1979 से 1986 तक इंदिरा गांधी के अत्यंत विश्वस्त सहायक यशपाल कपूर प्रबंध निदेशक रहे. साढ़े सात वर्ष तक यशपाल कपूर हेरॉल्ड पर छाये रहे.
उस दौर में पटना, मुंबई, इंदौर, भोपाल आदि नगरों में कांग्रेसी सरकारों की अनुकंपा से महंगी जमीन प्रेस के लिए कौड़ियों के भाव खरीदी गयी. फिर वही हुआ, जो स्कूली बच्चे टिफिन खा लेने के बाद अंत में चिल्ला कर कहते हैं, ‘खेल खतम, पैसा हजम.’ जितना पैसा कांग्रेस शासित राज्यों और प्रधानमंत्रियों के कार्यालयों से आता था, सब खत्म, बल्कि हजम होता रहा. श्रमिक भुगतते रहे. लूट की पराकाष्ठा से स्थिति नीलामी तक पहुंच गयी.
'नेशनल हेरॉल्ड' के मलबे में दबी कांग्रेस
- वीरेंद्र नाथ भट्ट
वरिष्ठ पत्रकार
ने शनल हेरॉल्ड को लेकर कांग्रेस लोकसभा में जितनी आक्रामक है, उसका थोड़ा भी प्रयास अगर इस अखबार समूह को बचाने में किया होता, तो आज हजारों पत्रकार और कर्मचारी सड़कों पर नहीं होते. कांग्रेस ने तो ‘फोर्थ एस्टेट’ के इस औजार को अंततः ‘रीयल एस्टेट’ में बदल दिया. इस अखबार की संपत्ति आज लखनऊ में फल -फूल रही है, लेकिन अखबार के बहुत से कर्मचारी बदहाली का जीवन गुजार रहे हैं.
मई, 1991 में लोकसभा का मध्यावधि चुनाव चल रहा था. नेशनल हेरॉल्ड के कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला था. एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड एंप्लाइज यूनियन यानी तीनों अखबारों के कर्मचारी कैसरबाग कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे थे. इसी दौरान राजीव गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के मुंशीगंज में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे.
नेशनल हेरॉल्ड के कर्मचारी भी उनसे मिलने वहां पहुंच गये. कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं रखीं. राजीव गांधी ने कहा-‘वेतन तो मिल नहीं रहा, वैसे ही भूखे मर रहे हो, फिर भूख हड़ताल से क्या होगा, हड़ताल खत्म कर दो. चुनाव हो जाने दो, मैं जल्दी की ठोस कार्यवाही करूंगा. नेशनल हेरॉल्ड, नवजीवन और कौमी आवाज तीनों देश के नंबर एक के अखबार होंगे.’ कुछ ही दिन बाद श्री पेरांबदुर में 21 मई को उनकी ह्त्या हो गयी.
जोखू प्रसाद तिवारी, जो उस समय एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड एंप्लाइज यूनियन के महासचिव थे, कहते हैं कि राजीव गांधी की हत्या के साथ ही हमारा भाग्य फूट गया. जोखू तिवारी का मानना है कि नेशनल हेरॉल्ड, नवजीवन और कौमी आवाज़ विज्ञापन छाप कर पैसा कमाने के औज़ार नहीं थे. तीनों अखबार आजादी के संग्राम के योद्धा थे. ये जवाहर लाल नेहरू की तीन औलादें थीं, जिन्हें सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नष्ट कर दिया. हम सभी चाहते थे कि अखबार चले, लेकिन इस ऐतिहासिक अखबार का विनाश नेहरू के वंशजों के ही हाथों हुआ. शायद सोनिया और राहुल का इस अखबार के साथ वह भावनात्मक लगाव महसूस नहीं करते थे, जो इंदिरा गांधी और राजीव गांधी करते थे.
जोखू तिवारी ने कहा कि हमें इतना संतोष जरूर है कि 1999 में अखबार बंद करने के पूर्व सभी कर्मचारियों के पूरे बकाये पैसे का भुगतान कर दिया गया. करीब चार सौ कर्मचारियों के एक-एक पैसे का भुगतान किया गया. इलाहाबाद हाइकोर्ट के आदेश के तहत कर्मचारी यूनियन और मैनेजमेंट के बीच समझौता हुआ. लेकिन, जब कभी भी नेहरू भवन के पास से गुजरना होता है तो मन में गहरी टीस तो उठती है.
क्या दिन थे, जब चेलापति राव जैसे भी संपादक थे, जिन्होंने आपातकाल के दौर में संजय गांधी, युवा हृदय सम्राट के लखनऊ आगमन पर स्वागत के विज्ञापन को छापने से इनकार कर दिया था.
आज लखनऊ के कम लोगों को पता है कि नेहरू भवन के पीछे का जो चार मंजिला खंडहर भवन है, कभी मिशन स्कूल बिल्डिंग के नाम से जाना जाता था. यहीं से तीनों अखबार छपते थे.
मौजूदा नेहरू भवन तो कागज का गोदाम था. यही खंडहर कभी उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की सत्ता का केंद्र हुआ करता था. कभी इस भवन के गलियारों में पंडित जवाहर लाल नेहरू चहलकदमी किया करते थे और चेलापति राव के साथ लंबी मीटिंग हुआ करती थी. राव के दोस्त और नेहरू मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री वीके कृष्णा मेनन भी यहां अक्सर दिख जाया करते थे. वह बड़े नामी-गिरामी मीडिया हाउस का दौर नहीं था.
पंडित गोविंद बल्लभ पंत, रफ़ी अहमद किदवई और लाल बहादुर शास्त्री के लिए भी नेशनल हेरॉल्ड की अहमियत दिल्ली और मद्रास से छपनेवाले किसी भी अन्य अखबार से कम नहीं थी.
अपनी पैनी और धारदार कलम के लिए प्रसिद्ध चेलापति राव, जो एमसी के नाम से मशहूर थे, सबके लिए सामान रूप से कठोर थे. उनके लिखे सरकार की आलोचना का नेहरू गंभीरता से संज्ञान लेते थे. अपने तीखे संपादकीय के कारण नेशनल हेरॉल्ड देश के राजनीतिक पटल पर एक अलग पहचान रखता था. यह एक विश्वनीय अखबार था.
अच्छे दिन बहुत समय तक नहीं रहते. देश की राजनीति में इंदिरा गांधी के उदय के साथ ही नेशनल हेरॉल्ड के बुरे दिन शुरू हो गये. पहला निशाना था हेरॉल्ड के संपादकीय विभाग पर नियंत्रण और कैसे चेलापति राव को किनारे किया जाये. नेहरू-गांधी परिवार के दरबारी उमाशंकर दीक्षित को कंपनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित इनकी बहू हैं.
उमाशंकर 1975 में घोषित आपातकाल के दौरान देश के गृहमंत्री थे. दीक्षित के बाद नेशनल हेरॉल्ड का नियंत्रण इंदिरा गांधी के विश्वस्त और यशपाल कपूर के हाथ में आ गया. यशपाल कपूर चेलापति राव को फूटी आखों पसंद नहीं करते थे. करते भी क्यों, आपातकाल के दौरान नेशनल हेरॉल्ड में चेलापति राव इंदिरा गांधी और संजय गांधी की प्रशंसा के खबरें रद्दी की टोकरी में फेंक दिया करते थे.
आपातकाल के समय इंदिरा और संजय के विरुद्ध जाने से यशपाल कपूर से चेलापति राव का टकराव बढ़ता ही गया. उन्हें अपमानजनक हालात में जाना पड़ा. यशपाल कपूर के इशारे पर उनके कमरे में ताला जड़ दिया गया था.
यशपाल की दिलचस्पी अखबार में कम, नेशनल हेरॉल्ड की संपत्ति में ज्यादा थी. हेरॉल्ड के एक पुराने पत्रकार ने कहा कि यशपाल कपूर की रुचि फोर्थ एस्टेट में कम, रीयल एस्टेट में ज्यादा थी.
लिहाजा नियंत्रण संभलाने के बाद पहला काम उन्होंने मिशन स्कूल वाले भवन को ध्वस्त कर बहुमंजिला इमारत बनाने का मंसूबा बनाया. यशपाल कपूर का तर्क था कि बहुमंजिला इमारत की आय से नेशनल हेरॉल्ड को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा. हुआ इसका उलटा. रीयल एस्टेट तो फला-फूला, पर फोर्थ एस्टेट का दम घुटने लगा.
आज राहुल गांधी श्रम कानून को लेकर नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं, लेकिन उनके ही पूर्वज नेहरू के शुरू किए अखबार में मजदूरों का शोषण होना आम बात हो गयी थी. छह-छह माह वेतन में देरी आम बात थी. वेतन पर खर्च कम करने के लिए कर्मचारियों की छंटनी की गयी. स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति योजना भी लागू की गयी.
जोखू तिवारी बताते हैं कि बहुमंजिला इमारत में एक दुकान कई लोगों को बेच दी गयी. जिन्हें बेची गयी, उनके नाम रजिस्ट्री आज तक नहीं की गयी. अब एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का मैनेजमेंट उस संपत्ति का कब्जा वापस लेना चाहता है. जोखू तिवारी कहते हैं, ‘यह अजब संयोग है कि नेशनल हेरॉल्ड और कांग्रेस का पराभव एक साथ हुआ है. सोनिया और राहुल ने कभी जनता की शक्तिशाली आवाज रहे नेशनल हेरॉल्ड को रीयल एस्टेट में तब्दील कर दिया. नेहरू परिवार, जो कभी कांग्रेस की गौरवशाली परंपरा का पहरुवा था, आज उसी हेरॉल्ड हाउस को लेकर मुकदमेबाजी में उलझा है, जिसकी बुनियाद में नेशनल हेरॉल्ड कामलबा है.’
राहुल के आरोप में कितनी हकीकत, कितना फसाना
करण थापर
वरिष्ठ पत्रकार
क्या राहुल गांधी का यह आरोप सही है कि नेशनल हेरॉल्ड मामला ‘प्रधानमंत्री कार्यालय की शह पर की जा रही राजनीतिक बदले की कार्रवाई' है, या वे तथ्यात्मक रूप से गलत हैं और प्रथम दृष्ट्या न्यायपालिका की सत्यता एवं साख पर अवांछित आरोप लगाने के दोषी हैं? मुझे इस प्रश्न का उत्तर पता है, लेकिन निष्कर्ष पर सिलसिलेवार ढंग से पहुंचने की कोशिश करते हैं.
सबसे पहले तथ्य. यह मामला सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा जनवरी, 2013 में दर्ज कराया गया था, यानी भाजपा के सत्ता में आने से 16 महीने पहले. तो इसमें न तो नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते थे, और न ही प्रधानमंत्री कार्यालय. मामले को दर्ज कराते समय स्वामी भाजपा के सदस्य भी नहीं थे. वे सात महीने बाद अगस्त, 2013 में पार्टी में शामिल हुए. राहुल गांधी के पास किसी ऐसी जानकारी के बगैर जो कि हमें नहीं मालूम है, इस मामले को मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय या भाजपा से जोड़ पाना बहुत मुश्किल है.
स्वामी की शिकायत पर निचली अदालत के एक जज ने पाया कि इसमें कई सवाल हैं और उसने इस संबंध में सम्मन भेज दिया. गांधी परिवार ने इसे स्थगित करने और मामले को रफा-दफा करने की अपील की, पर हाइकोर्ट ने उनकी याचिका को निरस्त कर दिया. सात दिसंबर के अपने आदेश में न्यायाधीश सुनील गौड़ ने ‘कांग्रेस द्वारा एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को ब्याज-मुक्त कर्ज देने और 90 करोड़ के कर्ज को यंग इंडियन को देने’ पर सवाल खड़ा किया, जिसका आधार यह था कि कांग्रेस के पास धन सामान्यतः चंदे के द्वारा आता है और उस कर्ज को एजेएल की परिसंपत्तियों के द्वारा चुकाया जा सकता था. न्यायाधीश ने कहा कि ‘इसमें अपराध की बू है, धोखाधड़ी की गंध है’, और इसलिए ‘इसकी पूरी पड़ताल जरूरी है’. अब, जब दो भिन्न जज अपने न्यायिक दिमाग के प्रयोग के द्वारा इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं, तो आप इसे राजनीतिक बदला कैसे कह सकते हैं?
कांग्रेस का कहना है कि बदले की कार्रवाई का उसका आरोप अदालतों पर टिप्पणी नहीं है, बल्कि इस तथ्य पर है कि मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख को हटा दिया था, क्योंकि उन्होंने नेशनल हेरॉल्ड की फाइल बंद कर दी थी, जिसे उनके बाद बने प्रमुख ने फिर से खोल दिया. एक बार फिर तथ्य इस दावे की पुष्टि नहीं करते हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली, जिनके तहत प्रवर्तन निदेशालय काम करता है, ने कहा है कि निदेशालय द्वारा इस मामले में न तो कोई निर्णय लिया गया है, न कोई नोटिस दिया गया है और न ही कोई फाइल खोली गयी है. मुझे इसमें संदेह है कि वे झूठ बोलेंगे, क्योंकि इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है.
जहां तक निदेशालय के प्रमुख को हटाने की बात है, सच यह है कि राजन कटोच को भारी उद्योग विभाग के सचिव पद पर प्रोन्नत करने के बाद तीसरा कार्यकाल विस्तार मिला हुआ था. एक साल तक वे दो पदों पर कार्यरत थे. अगर इस स्थिति में सरकार निर्णय ले कि एक नये निदेशालय प्रमुख की जरूरत है और कटोच को भारी उद्योग विभाग में अपनी जिम्मेवारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, तो क्या आप इसे ‘पद से हटाना’ कहेंगे?
इसमें महत्वपूर्ण बिंदु यह भी है कि यह सब अगस्त महीने में हुआ था. तब गांधी ने बदले का आरोप नहीं लगाया. लेकिन, दिल्ली हाइकोर्ट के आदेश के 24 घंटे बाद उन्होंने यह आरोप लगाना शुरू कर दिया. क्या इससे यह संकेत नहीं मिलता है कि उनके दिमाग में न्यायिक निर्णय रहा होगा, निदेशालय द्वारा कथित रूप से फाइल को फिर से खोलना या उसके प्रमुख का तबादला नहीं? मुझे लगता है कि प्रवर्तन निदेशालय और कटोच बहानेबाजी के लिए ही इस मामले में घसीटे गये हैं, ताकि गांधी के निराधार और नाकाबिले-माफी आरोपों की ढाल बन सकें.
यह बिल्कुल ही हो सकता है कि निचली और उच्च अदालतें इस मामले में जवाबदेही के अपने फैसले में गलत हों. साथ ही, न्यायाधीश गौर के आदेश में ऐसी बातें हो सकती हैं जो सबूतों या कानून पर आधारित न हों.
लेकिन, यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई नहीं है. यह न्यायिक गलती या बुरा फैसला भले हो सकता है. एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद रखनेवाले राहुल गांधी जैसे व्यक्ति को इस अंतर को समझने की जरूरत है.
क्या है केस
- पंडित जवाहरलाल नेहरू ने आजादी से पहले 1938 में नेशनल हेरॉल्ड अखबार की स्थापना की थी. वर्ष 2008 में इसका प्रकाशन बंद हो गया.
- इस अखबार का स्वामित्व एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के पास था, जिसे कांग्रेस से आर्थिक कोष मिलता था.
- वर्ष 2011 में यंग इंडियन लिमिटेड कंपनी स्थापित की गयी, जिसका कथित लक्ष्य एजेएल की देनदारियों का जिम्मा लेना था.
- भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि यंग इंडियन लिमिटेड ने मात्र 50 लाख रुपये देकर एजेएल पर बकाया 90.25 करोड़ की वसूली के अधिकार को ले लिया, जो कि उसने कांग्रेस से उधार लिया था.
- यंग इंडियन लि में सोनिया और राहुल गांधी की हिस्सेदारी प्रति व्यक्ति 38 फीसदी है.
- इस वर्ष अगस्त में ऐसी खबरें आयी थीं कि प्रवर्तन निदेशालय (इडी) सबूतों के अभाव में इस मामले को बंद कर सकता है. इसके तुरंत बाद इडी के निदेशक राजन एस कटोच को सेवा से हटा दिया गया था.
- सितंबर में इडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ मामले की फिर से जांच करने का निर्णय लिया.
- निचली अदालत में सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के हाजिर होने के आदेश पर हाइकोर्ट द्वारा रोक लगाने से मना कर देने के बाद संसद में कांग्रेस इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई कह कर विरोध कर रही है.
- अदालत ने कांग्रेसी नेतृत्व को 19 दिसंबर को सुनवाई में हाजिर होने का आदेश दिया़
- 19 दिसंबर को अदालत ने आरोिपतो को निजी मुचलके पर जमानत दे दी़
No comments:
Post a Comment