Wednesday, May 12, 2010
ब्रिटिश राजनीति ने त्रिशंकु संसद के बावजूद सरकार बनाने का रास्ता खोज लिया, यह अच्छी बात है। यह सब शांति से हुआ, बगैर कड़वाहट के। यह दूसरी अच्छी बात है। अब देखना यह है कि टोरी और लिब-डेम गठबंधन आर्थिक प्रश्नों के अलावा यूरो और चुनाव सुधारों को लेकर क्या करता है। चुनाव सुधार लिब-डेम के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वे प्राप्त वोटों के अनुपात में सीटें नहीं पाते। उनकी माँग आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली लागू करने की है। ब्रिटिश गठबंधन थोड़ा असहज है। कंजर्वेटिव और लिब-डेम विचारों के लिहाज से मेल नहीं खाते। पर यह मज़बूरी था, क्योंकि लेबर के साथ जाने पर भी उस गठबंधन के पास बहुमत नहीं होता।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment