पृष्ठ

Sunday, February 28, 2021

अब मोदी की तारीफ की आजाद ने

 

शनिवार को जी-23 के कार्यक्रम में भगवा पगड़ी बाँधे नेता

कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं की अगुवाई करने वाले गुलाम नबी आजाद ने पार्टी नेतृत्व को तीखे तेवर दिखाने के एक दिन बाद रविवार को एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर दी। आज़ाद जम्मू कश्मीर में गुज्जर समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे ग़ुलाम नबी आज़ाद के विदाई समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाल ही में उनकी जमकर तारीफ की थी और वह भावुक भी हो गए थे। इसके पहले आजाद शनिवार को जम्मू में पार्टी के अन्य असंतुष्ट नेता कपिल सिब्बल, राज बब्बर, भूपिंदर सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के साथ नजर आए थे।

गुलाम नबी आजाद ने एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें बहुत सारे नेताओं की बहुत सी अच्छी-अच्छी बातें पसंद आती हैं। लोगों को नरेंद्र मोदी से सीख लेनी चाहिए, जो प्रधानमंत्री बन गए लेकिन उन्होंने अपनी जड़ों को नहीं भुलाया। वे ख़ुद को गर्व से 'चायवाला' कहते हैं। उन्होंने कहा, मेरे नरेंद्र मोदी के साथ राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन प्रधानमंत्री जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। आपने अपनी असलियत छिपाई तो आप एक खयाली और बनावटी दुनिया में रहते हैं। आदमी को अपनी असलियत पर फख्र होना चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि हमें लगता है कि कांग्रेस कमजोर हो रही है, लेकिन अनुभवी नेता गुलाम नबी आज़ाद के गहरे राजनीतिक अनुभव का इस्तेमाल नहीं कर रही है। मनीष तिवारी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज बब्बर और आनंद शर्मा सहित कई पार्टी नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कांग्रेस के इन नेताओं को ‘जी-23' भी कहा जाता है। ये उन 23 कांग्रेस सदस्यों में से हैं जिन्होंने हाल ही में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संगठनात्मक सुधार की मांग की थी।

उस चिट्ठी विवाद के बाद गुलाम नबी आज़ाद को पिछले साल अक्टूबर महीने में कांग्रेस में महासचिव पद से हटा दिया गया था। उनको हरियाणा के प्रभारी पद से भी हटा दिया गया। उनकी जगह विवेक बंसल को प्रभारी बनाया गया। बाद में जब राज्यसभा में आज़ाद का कार्यकाल ख़त्म होने को आया तो उनको पार्टी की ओर से उम्मीदवार नहीं बनाया गया और उनको राज्यसभा से विदाई दे दी गई।

G-23 गुट के जो नेता जम्मू पहुँचे, उनमें ग़ुलाम नबी आज़ाद, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, राज बब्बर, मनीष तिवारी, विवेक तन्खा सहित कुछ और नेता भी शामिल थे। इन सभी नेताओं ने भगवा पगड़ी पहनी हुई थी।

 

 

1 comment:

  1. बहुत खूब! बढिया लेख!

    ReplyDelete