पृष्ठ

Monday, November 30, 2020

नेपाल में भारतीय पहल से घबराया चीन

प्रधानमंत्री ओली के साथ चीन के रक्षामंत्री

लगता है कि भारत ने नेपाल के साथ रिश्तों को सुधारने की जो कोशिश की है उसे लेकर चीन में किसी किस्म की चिंता जन्म ले रही है। रविवार 29 नवंबर को चीन के रक्षामंत्री वेई फेंगही नेपाल के एक दिन के दौरे पर आए। यह दौरा
अचानक ही बना। पर इसके पीछे भारत के थल सेनाध्यक्ष और विदेश सचिव के दौरे हैं, जो इसी महीने हुए हैं। उनके आगमन के कुछ दिन पहले 24 नवंबर को चीन के तीन अधिकारियों की एक टीम काठमांडू आई थी, पर इस तैयारी को अचानक हुई गतिविधि ही माना जाएगा। उन्होंने इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, जो रक्षामंत्री भी हैं और राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी तथा नेपाली सेना के प्रमुख पूर्ण चंद्र थापा से मुलाकात की और शाम को यहाँ से पाकिस्तान रवाना हो गए।

इस दौरान चीन-नेपाल रिश्तों को लेकर बातें हुईं और कोरोना के कारण रुके हुए कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने पर सहमति बनी। इनमें ट्रेनिंग और छात्रों के आदान-प्रदान का कार्यक्रम तथा कुछ शस्त्रास्त्र की आपूर्ति शामिल है। पर जिस तरह से यह यात्रा हुई, उससे लगता है कि कोई और महत्वपूर्ण बात इसके पीछे थी।

भारतीय मीडिया WION की रिपोर्ट के अनुसार चीनी रक्षामंत्री को नेपाल और बांग्लादेश के व्.वहार से धक्का लगा है। बांग्लादेश ने तो उनकी यात्रा ही रद्द कर दी, वहीं नेपाल में उनकी द्विपक्षीय वार्ता सेनाध्यक्ष के साथ हुई, नेपाल के रक्षामंत्री के साथ नहीं, जो रक्षामंत्री भी हैं। पर्यवेक्षक मानते हैं कि इस यात्रा के पीछे नेपाल के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व को लेकर चीनी चिंता एक बड़ा कारण है। नेतृत्व का विवाद अभी तक सुलझा नहीं है। एक दूसरी वजह है वह खबर जो नेपाल और भारत के मीडिया में छाई रही। पिछले दिनों यह खबर चर्चा का विषय बनी रही कि हुमला क्षेत्र में चीन ने नेपाली जमीन पर कब्जा कर लिया है।

बताते हैं कि चीन का संदेश वेई फेंगही की यात्रा के पाँच दिन पहले आई टीम ने दे दिया था। चीन की उस टीम में दो लोग चीनी सैनिक आयोग से थे और एक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय मामलों के विभाग से। इस टीम ने ओली, पुष्प दहल कमल, गृहमंत्री राम बहादुर थापा, मुख्य विरोधी दल के नेता शेर बहादुर देउबा तथा विभिन्न एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।

चीन की वह टीम जिस समय आई थी, उसके दो दिन बाद ही भारत के विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला नेपाल के दौरे पर आए थे। चीनी टीम के दौरे का वह समय महत्वपूर्ण है। बताते हैं कि चीनी टीम की नाराजगी हुमला चीनी घुसपैठ की खबर को लेकर थी। इस खबर को नेपाली कांग्रेस काफी उछाल रही है। यह खबर नेपाली कांग्रेस के जीवन बहादुर शाही ने दी थी, जो करनाली में प्रांतीय असेम्बली के सदस्य हैं।

इस खबर को लेकर 13 नवंबर को चीनी दूतावास ने भी नेपाली कांग्रेस को पत्र लिखा था। चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भी इस सिलसिले में आलेख लिखा था, जिसमें और कहा गया था कि इस फर्जी खबर के पीछे नेपाली कांग्रेस है। चीन ने नेपाल को संदेश दिया है कि हम देश में स्थिरता बनाए रखना चाहते हैं और वर्तमान सरकार का समर्थन करते रहेंगे।

पिछले साल अक्तूबर में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग नेपाल आए थे। उनके बाद वेई फेंगही यहाँ आने वाले वरिष्ठतम चीनी नेता हैं। उनके पहले मई 2017 में चांग वानछुआन यहाँ आए थे, जो उस समय रक्षामंत्री थे।  

चीनी रक्षामंत्री के इस दौरे को भारत सरकार के उन प्रयासों से भी जोड़कर देखना चाहिए, जो दोनों देशों को रिश्ते सुधारने की दिशा में हो रहे हैं। भारत के विदेश सचिव के दौरे के पहले भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के प्रमुख सामंत गोयल अक्तूबर में और उनके बाद भारत के सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे नवंबर के शुरू में नेपाल आए। लगता है कि इससे चीन के कान खड़े हुए हैं। उनके रक्षामंत्री की यात्रा एक तरह की घबराहट को बता रही है।

नेपाली मीडिया के अनुसार रविवार को वेई फेंगही 20-सदस्यों की टीम के साथ आए और कुछ समय सेना मुख्यालय में बिताने के बाद फौरन बालूवाटार स्थित प्रधानमंत्री निवास पर गए। प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार राजन भट्टराई ने नेपाली मीडिया काठमांडू पोस्ट को बताया कि ओली ने उन्हें भरोसा दिलाया कि नेपाल अपनी जमीन का इस्तेमाल चीन के खिलाफ नहीं होने देगा।

No comments:

Post a Comment