पृष्ठ

Saturday, November 16, 2013

बधाई सचिन! इससे पहले कि इन अलंकरणों का पानी उतरे

महात्मा गांधी को भारत रत्न नहीं मिला। किसीको इस बात पर शिकायत नहीं है, क्योंकि गांधी को सरकारी सम्मान की ज़रूरत ही नहीं थी। सरहदी गांधी को हमने सम्मान दिया। नहीं देते तब भी हमारे मन में उनके लिेए वही सम्मान था। हाल में जब भारत रत्न देने के लिेए नियमों को दुरुस्त किया जा रहा था तब यह सम्भावना व्यक्त की गई थी कि शायद यह सचिन तेन्दुलकर को पुरस्कृत करने की तैयारी है। ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें राज्यसभा की सदस्यता दे दी गई। हालांकि तब भी काफी लोगों ने याद दिलाया कि हमें हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को याद करना चाहिए। कोई बात नहीं महात्मा गांधी की तरह ध्यानचंद को सम्मान के लिए सरकारी अलंकरण की जरूरत नहीं है।

सन 1977 में जब जनता पार्टी की सरकार बनी तब अलंकरणों को खत्म करने का फैसला किया गया। मोरारजी देसाई व्यक्तिगत रूप से अलंकरणों के खिलाफ थे। संयोग है कि सन 1991 में मोरारजी को भारत रत्न का ्लंकरण दिया गया। मोरारजी ने उस घोषणा के दिन ही कहा कि मैं ऐसे अलंकरणों के खिलाफ हूँ, पर  आप देना ही चाहते हैं तो मैं क्या कर सकता हूँ। 

सचिन तेन्दुलकर और सीएनआर राव का सम्मान करने पर हमें खुशी है। अपनी प्रतिभाओं पर हमें गर्व करना भी चाहिए। पर लगता है कि सरकार की इच्छा सम्मान करने से ज्यादा उस लोकप्रियता का लाभ लेने में है जो सचिन के संन्यास और मंगलयान के प्रक्षेपण के बाद भारतीय विज्ञान के प्रति विश्वास से उपजी है। मंगलयान तो अभी रास्ते में ही है। सीएनआर राव प्रधानमंत्री की सलाहकार परिषद में हैं। वे काबिल वैज्ञानिक हैं, पर क्या हम अपने काबिल वैज्ञानिकों का सम्मान करते रहते हैं? बहरहाल खुशी है कि हम वैज्ञानिक का सम्मान कर रहे हैं, पर यहां सम्मान करने वालों की सदाशयता पर संदेह है। होमी जहाँगीर भाभा और विक्रम साराभाई को हम क्यों भूल गए? 

नीचे भारत रत्न पाने वालों की सूची है। आप ध्यान से देखें तो पाएंगे कि अलंकरण का रिश्ता राजनीति से भी है।  कुछ बरसों बाद याद आए और कुछ कभी याद ही नहीं आए। दिसम्बर 2011 में सीएनआरआर राव ने कहा था कि डॉ भाभा को भारत रत्न मिलना चाहिए।  डॉ भाभा को भारत रत्न देने की मांग करते हुए मैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखूँगा। यह बात उन्होंने तब कही जब सचिन तेंदुलकर को भारत देने की मांग करते हुए मुम्बई क्रिक्रेट असोसिएशन की ओर से पारित प्रस्ताव पर उनसे प्रतिक्रिया माँगी गई।

राव ने कहा, 'यह दुख की बात है कि आज क्रिक्रेट को विज्ञान से अधिक महत्व मिल रहा है। मुझे सचिन को यह सम्मान देने पर विचार करने को लेकर कोई दिक्कत नहीं है लेकिन भाभा के बारे में क्या? हमें इस महान हस्ती को उनके द्वारा दिेए गए व्यापक योगदान को मरणोपरांत भी पहचान देने का शिष्टाचार तो कम से कम होना ही चाहिए।' लगता है कि सरकार को उनकी चिट्ठी मिल गई और उन्हें राव साहब ही सामने नज़र आए जिन्हें सम्मान दे दिया। खुशी है कि  सरकार ने विज्ञान का सम्मान कर दिया। 

भारत रत्नों की सूची

1.Chakravarti Rajgopalachari
1954
Independence activist, last Governor-General
2.Sir C. V. Raman
1954
Physicist
3.Sarvepalli Radhakrishnan
1954
Philosopher, India's First Vice President (1952-1962), and India's Second President(1962-1967)
4.Bhagwan Das
1955
Independence activist, author
5.Mokshagundam Visvesvarayya
1955
Civil engineer, Diwan of Mysore
6.Jawaharlal Nehru
1955
Independence activist, author, first Prime Minister
7.Govind Ballabh Pant
1957
Independence activist, Chief Minister of Uttar Pradesh, Home Minister
8.Dhondo Keshav Karve
1958
Educator, social reformer
9.Bidhan Chandra Roy
1961
Physician, Chief Minister of West Bengal
10.Purushottam Das Tandon
1961
Independence activist, educator
11.Rajendra Prasad
1962
Independence activist, jurist, first President
12.Zakir Hussain
1963
Independence activist, Scholar, third President
13.Pandurang Vaman Kane
1963
Indologist and Sanskrit scholar
14.Lal Bahadur Shastri
1966
Posthumous, independence activist, second Prime Minister
15.Indira Gandhi
1971
Third Prime Minister
16.V. V. Giri
1975
Trade unionist and fourth President
17.K. Kamaraj
1976
Posthumous, independence activist, Chief Minister of Tamil Nadu State
18.Mother Teresa
1980
Catholic nun, founder of the Missionaries of Charity
19.Vinoba Bhave
1983
Posthumous, social reformer, independence activist
20.Khan Abdul Ghaffar Khan
1987
First non-citizen, independence activist
21.M. G. Ramachandran
1988
Posthumous, film actor, Chief Minister of Tamil Nadu
22.B. R. Ambedkar
1990
Posthumous, chief architect of the Indian Constitution, politician, economist, and scholar
23.Nelson Mandela
1990
Second non-citizen and non-Indian recipient, Leader of the Anti-Apartheid movement
24.Rajiv Gandhi
1991
Posthumous, Sixth Prime Minister
25.Vallabhbhai Patel
1991
Posthumous, independence activist, first Home Minister
26.Morarji Desai
1991
Independence activist, fourth Prime Minister
27.Abul Kalam Azad
1992
Posthumous, independence activist, first Minister of Education
28.J. R. D. Tata
1992
Industrialist and philanthropist
29.Satyajit Ray
1992
Bengali Filmmaker
30.A. P. J. Abdul Kalam
1997
Aeronautical Engineer,11th President of India
31.Gulzarilal Nanda
1997
Independence activist, interim Prime Minister
32.Aruna Asaf Ali
1997
Posthumous, independence activist
33.M. S. Subbulakshmi
1998
Carnatic classical singer
34.Chidambaram Subramaniam
1998
Independence activist, Minister of Agriculture
35.Jayaprakash Narayan
1999
Posthumous, independence activist and politician
36.Ravi Shankar
1999
Sitar player
37.Amartya Sen
1999
Economist
38.Gopinath Bordoloi
1999
Posthumous, independence activist, Chief Minister of Assam
39.Lata Mangeshkar
2001
Playback singer
40.Bismillah Khan
2001
Hindustani classical shehnai player
41.Bhimsen Joshi



No comments:

Post a Comment