पृष्ठ

Sunday, October 10, 2021

कश्मीरी हिंसा के पीछे कौन?


पिछले कुछ दिनों में कश्मीर घाटी में हुई आतंकी-हिंसा में हिंदुओं और सिखों की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर का माहौल फिर से तनावपूर्ण हो गया है। स्थानीय लोगों के मन में कई सवाल पैदा हो रहे हैं, वहीं शेष भारत में सवाल पूछा जा रहा है कि राज्य के हालात क्या फिर से 90 के दशक जैसे होने वाले हैं? क्या घाटी से बचे-खुचे पंडितों और सिखों का पलायन शुरू हो जाएगा? क्या यह हिंसा पाकिस्तान-निर्देशित है? क्या आतंकवादियों की यह कोई रणनीति है? इस हिंसा के पीछे द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) नामक नई संस्था है, जिसके पीछे पाकिस्तान के लश्करे तैयबा का हाथ है। इस साल सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने दो दर्जन लोगों की हत्याएं की थीं। अब अक्तूबर में पाँच दिन के भीतर सात लोगों के मारे जाने की खबरें हैं।

सॉफ्ट टार्गेट

नई बात यह है कि ये हमले मासूम नागरिकों पर हुए हैं। हाल के वर्षों में आतंकवादी ज्यादातर सुरक्षाबलों पर हमले कर रहे थे। हमलों के दौरान वे मारे भी जाते थे, क्योंकि सुरक्षाबल उन्हें जवाब देते थे, पर अब वे वृद्धों, स्त्रियों और गरीब कारोबारियों की हत्याएं कर रहे हैं, जो आत्मरक्षा नहीं कर सकते। ऐसा ही वे नब्बे के दशक में कर रहे थे, जिसके कारण घाटी से पंडितों का पलायन हुआ था। हालांकि छत्तीसिंहपुरा की हिंसा को छोड़ दें, तो सिखों पर अपेक्षाकृत कम हमले हुए हैं। 20 मार्च, 2000 की रात को छत्तीसिंहपुरा में 40-50 आतंकियों ने इस गाँव पर हमला करके 35 सिखों की हत्या की थी। महत्वपूर्ण यह है कि ये ‘टार्गेटेड किलिंग्स’ हैं। ऐसा नहीं है कि भीड़ को निशाना बनाया गया है, बल्कि सोच-समझकर हत्या की गई है। इसका मतलब है कि कोई सोच इसके पीछे काम कर रहा है।

क्या यह माना जाए कि आतंकवादी परास्त हो रहे हैं और अब वे अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए सॉफ्ट टार्गेट को निशाना बना रहे हैं, जिसमें जोखिम कम है और दहशत फैलाने की सम्भावनाएं ज्यादा हैं? जनता के बीच घुसकर कार्रवाई करने के लिए मामूली तमंचों और चाकुओं से काम चल जाता है। हत्यारे अपनी कार्रवाई करके भागने में सफल हो जाते हैं। यह रणनीति क्या है और इसके पीछे उद्देश्य क्या हैं, इसे समझने की भी जरूरत है। क्या वे दहशत फैलाना चाहते हैं, ताकि अल्पसंख्यक कश्मीर छोड़कर भागें और कानूनी-व्यवस्था में बदलाव के कारण जो नए लोग इस इलाके में बसना चाहें, तो वे अपना इरादा बदलें?

सम्पत्ति की बंदरबाँट

कश्मीर से पंडितों के पलायन के बाद उनकी सम्पत्ति पर कब्जे को लेकर बंदरबाँट भी एक कारण हो सकता है। हाल में सरकार ने कश्मीरी पंडितों की क़ब्ज़ा की गई अचल संपत्तियों पर उन्हें दोबारा अधिकार देने की कवायद शुरू की थी। अब तक ऐसे लगभग 1,000 मामलों का निपटारा करते हुए संपत्ति को वापस उनके असली मालिक के हवाले कर दिया गया। हिंसा के पीछे यह भी एक कारण हो सकता है। इन सब बातों के अलावा ये घटनाएं 'बड़ी सुरक्षा चूक' भी हैं। जहाँ-जहाँ वारदात हुई, वहाँ से कुछ ही मीटर की दूरी पर या तो सुरक्षा बलों के शिविर थे या एसएसपी का कार्यालय। सुरक्षा एजेंसियों ने 21 सितंबर को ही अलर्ट जारी किया था और बड़े हमले की आशंका जताई थी। हमारी खुफिया-व्यवस्था को अब ज्यादा जागरूक होकर काम करना होगा, क्योंकि हत्यारे छिपने के लिए जगह तलाशते हैं। यदि जनता के बीच पुलिस की पैठ हो, तो उनका पता लगाना आसान होता है।

सौहार्द पर निशाना

इन हत्याओं से केवल कश्मीर में ही नहीं, शेष भारत में भी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ता है। इसीलिए लगता है कि इसके पीछे पाकिस्तान में बैठे आकाओं की कोई योजना काम कर रही है। टीआरएफ नाम के नए समूह का नाम अनुच्छेद 370 की वापसी के बाद से ही सुनाई पड़ा है। टीआरएफ ने गत 2 अक्तूबर को हुई माजिद अहमद गोजरी और मोहम्मद शफी डार की हत्याओं की जिम्मेदारी भी ली थी। फिर मंगलवार 5 अक्तूबर को तीन अलग-अलग वारदातों में तीन लोगों की हत्या कर दी। पहले इकबाल पार्क क्षेत्र में श्रीनगर की प्रसिद्ध फार्मेसी के मालिक माखनलाल बिंदरू की, फिर लाल बाजार क्षेत्र में गोलगप्पे बेचने वाले वीरेंद्र पासवान की और इसके बाद बांदीपुरा के शाहगुंड इलाके में एक नागरिक मोहम्मद शफी लोन की हत्या की गई।

मुखबिरी का आरोप

मुसलमानों की हत्या क्यों? पिछले दो साल में काफी बड़ी संख्या में कश्मीरी मुसलमान भी मारे गए हैं। वे या तो पुलिस या सेना में काम करते थे या उनपर मुखबिर होने का आरोप था। चूंकि सरकारी कार्रवाइयों में काफी आतंकवादी मारे गए हैं, इसलिए उन लोगों पर हमले किए गए, जिनके बारे में माना गया कि वे पुलिस को जानकारी दे रहे थे। गुरुवार 7 अक्तूबर को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में एक सरकारी विद्यालय के दो शिक्षकों की हत्या की गई। इनमें एक महिला विद्यालय की प्रधानाचार्य थी।

मृतकों में स्कूल की प्रिंसिपल सुपिन्दर कौर और कश्मीरी पंडित शिक्षक दीपक चंद शामिल हैं। हत्यारों ने यों ही हत्याएं नहीं कीं, बल्कि पहचान तय करने के बाद दोनों की हत्या की। अब सरकारी स्कूलों में नियुक्त किए गए सभी कश्मीरी पंडित शिक्षकों के बीच खौफ़ पैदा हो गया है। दोनों शिक्षकों और वीरेंद्र पासवान की हत्याओं के पीछे ‘बाहरी’ लोगों को चेतावनी देने की इच्छा भी है।  बिंदरू और सुपिन्दर कौर की हत्याएं सामाजिक माहौल बिगाड़ने के इरादे से भी की गई हैं।

अनेक उद्देश्य

आतंकवादियों का निशाना कश्मीर की सरकारी शिक्षा-व्यवस्था भी है। हाल के वर्षों में कश्मीरी बच्चे भारतीय प्रशासनिक सेवा, इंजीनियरी, डॉक्टरी और प्रबंधन की ऊँची शिक्षा और खेल तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में नाम कमा रहे थे। आतंकवादी नहीं चाहते कि कश्मीरी नागरिकों का भारतीय राष्ट्र-राज्य के साथ मेल-जोल बढ़े। इस तरह लगता है कि इस हिंसा के पीछे कई प्रकार के उद्देश्य काम कर रहे हैं, पर सबसे बड़ा कारण अपनी उपस्थिति को दर्ज कराने का है। 5 अगस्त, 2019 के बाद से कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर काबू पाने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली थी। वे आतंकियों को जनता से काटने में कामयाब हुए थे।

5 अगस्त 2019 को कश्मीर से अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने की घोषणा के बाद अक्तूबर में पश्चिम बंगाल से आए पाँच मुस्लिम मजदूरों की हत्या दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में कर दी गई थी। इसके बाद दिसम्बर 2020 में श्रीनगर के एक आभूषण विक्रेता सतपाल निश्चल की हत्या की। इस घटना के कुछ महीने पहले ही सतपाल को जम्मू-कश्मीर के निवासी होने का प्रमाणपत्र मिला था। वे मूलतः पंजाब के निवासी थे और पिछले चालीस साल से श्रीनगर में दुकान चला रहे थे। इस साल फरवरी में आतंकवादियों ने आकाश मेहरा की हत्या की, जिनके पिता का श्रीनगर में एक लोकप्रिय रेस्त्रां है। उनका परिवार मूलतः जम्मू से है, पर वे श्रीनगर में दशकों से रह रहे थे। इसी तरह 2 जून को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में बीजेपी के नेता राकेश पंडिता की हत्या की।

मुख्यधारा से काटना

आतंकवादियों को कश्मीरियों का भारतीय मुख्यधारा से मिलना नापसंद है। किसी भी प्रकार के स्वतंत्र विचार के भी विरोधी है। जून 2018 में ‘राइजिंग कश्मीर’ के सम्पादक शुजात बुखारी की हत्या, और उसी रोज सेना के एक जवान औरंगजेब खान की हत्या से यह बात साफ थी। बुखारी स्वतंत्र राय रखने वाले पत्रकार थे। वे मध्यमार्गी थे और शांति की राह पर चलने में भरोसा रखते थे। उनपर इससे पहले भी हमले हो चुके थे। जुलाई 1996 में आतंकियों ने उन्हें 7 घंटे तक अनंतनाग में बंधक बनाकर रखा था। जाहिर है कि हत्या उनकी आवाज़ को खामोश करने के मकसद से की गई थी। आतंकवादियों को कश्मीर में हालात सामान्य होना मंजूर नहीं।

हरिभूमि में प्रकाशित

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment