पृष्ठ

Friday, May 21, 2021

आखिरकार लड़ाई रुकी

 

युद्ध-विराम की घोषणा करते हुए जो बाइडेन

इसराइल और फ़लस्तीनी चरमपंथी हमस के बीच संघर्ष-विराम हो गया। दोनों पक्षों ने 11 दिन की लड़ाई के बाद आपसी सहमति से यह फ़ैसला किया। बताया जाता है कि इस संघर्ष-विराम के पीछे अमेरिका की भूमिका है, जिसने इसराइल पर युद्ध रोकने के लिए दबाव बनाया था। इसराइल की रक्षा-कैबिनेट ने गुरुवार 20 मई की रात 11 बजे हमले रोकने का फैसला किया, जिसके तीन घंटे बाद रात दो बजे युद्ध-विराम लागू हो गया। हमस के एक अधिकारी ने भी पुष्टि की कि यह संघर्ष-विराम आपसी रज़ामंदी से और एक साथ हुआ है, जो शुक्रवार तड़के स्थानीय समय के अनुसार दो बजे से लागू हो गया।

10 मई से शुरू हुई रॉकेट-वर्षा और जवाबी बमबारी में 240 से ज़्यादा लोग मारे गए जिनमें 12 इसराइली हैं और शेष ज़्यादातर मौतें गज़ा में हुईं। 7 मई को अल-अक़्सा मस्जिद के पास यहूदियों और अरबों में झड़प हुई। इसके बाद इस इलाके में प्रदर्शन हुए और इसराइली पुलिस ने अल अक़्सा मस्जिद में प्रवेश किया। इसके दो दिन बाद हमस ने इसराइल पर रॉकेट-वर्षा की जिसका जवाब इसराइली वायुसेना के हमले से हुआ।

गज़ा में कम-से-कम 232 लोगों की जान जा चुकी है। गज़ा पर नियंत्रण करने वाले हमस के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मारे गए लोगों में लगभग 100 औरतें और बच्चे हैं। इसराइल का कहना है कि गज़ा में मारे गए लोगों में कम-से-कम 150 चरमपंथी हैं। हमस ने अपने लोगों की मौत के बारे में कोई आँकड़ा नहीं दिया है।

युद्ध-विराम की घोषणा होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक-संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा, इसराइल और फलस्तीन के जिन लोगों ने भी इस संघर्ष में अपने चाहने वालों को खोया है मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

दोनों पक्ष युद्ध-विराम को अपनी जीत बता रहे हैं, पर इसमें दो राय नहीं कि गज़ा में जबर्दस्त नुकसान हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसराइली नागरिकों की रक्षा में आयरन डोम के में कहा, अमेरिका और इसराइल द्वारा साझा रूप से विकसित किए गए आयरन डोम सिस्टम ने अनगिनत लोगों की जान बचाई है। इस टकराव के शुरू होने के बाद से बाइडेन ने बिन्यामिन नेतन्याहू को इस सिस्टम के लिए मिसाइल उपलब्ध कराने और उनके देश की सुरक्षा को मजबूत बनाए रखने में पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया था। उन्होंने नेतन्याहू के नेतृत्व की तारीफ भी की।

बाइडेन ने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर तेजी से मानवीय सहयोग प्रदान करेंगे, गज़ा में पुनर्निर्माण भी शामिल है। हम यह काम फलस्तीनी अथॉरिटी के साथ मिलकर इस तरह करेंगे जिसमें हमस शामिल नहीं हो, और हथियारों का जखीरा दुबारा जमा न कर पाए।

 

 

1 comment:

  1. हमास को उसकी औकात पता चल गई होगी इजराइल से उलझने का अंजाम क्या होता है..

    ReplyDelete