पृष्ठ

Saturday, August 14, 2010

ग्राउंड ज़ीरो के पास मस्ज़िद



अमेरिका में 9/11 की साइट ग्राउंड ज़ीरो के नाम से प्रसिद्ध है। इसके पहले तक आमतौर पर किसी विस्फोट स्थल, खासतौर से जहां एटमी धमाका हुआ हो उस जगह को ग्राउंड ज़ीरो कहते थे। विकीपीडिया के अनुसारः-

The Oxford English Dictionary, citing the use of the term in a 1946 New York Times report on the destroyed city of Hiroshima, defines "ground zero" as "that part of the ground situated immediately under an exploding bomb, especially an atomic one."

In and around New York City, "Ground Zero" is generally understood to mean the site of the World Trade Center, which was destroyed in the September 11, 2001 attacks. The phrase was being applied to the World Trade Center site within hours after the towers collapsed. The adoption of this term by the mainstream North American media with reference to the September 11th attacks began as early as 7:47 p.m. (EDT) on that day, when CBS News reporter Jim Axelrod said,
“ Less than four miles behind me is where the Twin Towers stood this morning. But not tonight. Ground Zero, as it's being described, in today's terrorist attacks that have sent aftershocks rippling across the country.[5] ”


Rescue workers also used the phrase "The Pile", referring to the pile of rubble that was left after the buildings collapsed.[6]

बहरहाल ग्राउंड ज़ीरो के करीब एक इस्लामिक केन्द्र बनाने की योजना है। इसे कानूनी मंज़ूरी भी मिल गई है। दूसरी ओर कुछ लोगों ने इस केन्द्र को बनाने का विरोध शुरू कर दिया है। वे लोग इस्लाम को आतंकवाद से जोड़ते हैं। जबकि इसके समर्थक कहते हैं कि यह केन्द्र साबित करेगा कि इस्लाम शांति का प्रतीक है। राष्ट्रपति ओबामा ने भी मस्ज़िद बनाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, मुसलमानों को भी वही धार्मिक अधिकार प्राप्त हैं, जो किसी दूसरे को हैं।
मस्ज़िद विरोधी कार्टून

2 comments:

  1. जबकि करोड़ों अमेरिकी नागरिक इसका विरोध कर रहे हैं, तो ऐसे में क्या जरूरत आन पड़ी है उसी जगह मस्जिद बनाने की जहां कई अमेरिकियों की जान गई हो आतंकी हमले में। विशाल अमेरिका में और कोई जगह नहीं क्या? यह तो ठीक वैसा ही मामला है रामजन्म भूमि पर क्रूर आक्रमणकारी बाबर की मस्जिद। अगर ऐसा हो जाता है तो निश्चित मानिए कि अमेरिका भी सांप्रदायिक आग में जल उठेगा। आज नहीं तो कल बेवजह उस मस्जिद की वजह से अमेरिका के ग्राउंड जीरो पर खून बहेगा। ऐसा न हो इसकी प्रार्थना कर सकता हूं।

    ReplyDelete
  2. लोकेन्द्र जी इसका एक अर्थ यह भी तो होता है कि आतंकवाद को इस्लाम से न जोड़ा जाय़। इस बात को व्यक्त करने के लिए इससे बेहतर जगह क्या हो सकती है। दिक्कत तब होती जब इस्लामी केन्द्र बनाने वाले आतंकी हमले का समर्थन करते। ऐसा नहीं है। फिर जैसे कि राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि मुसलमानों को भी वही अधिकार हैं जो दूपरों को हैं। अमेरिकी लोकतत्र की परीक्षा भी तो यहाँ होगी।

    ReplyDelete