पृष्ठ

Sunday, June 13, 2010

वुवुज़ेला पर बहस



विश्व कप में कौन जीतेगा या हारेगा पर कयासबाज़ी पहले से चल रही थी। अब इस बात पर बहस है कि वुवुज़ेला बजाना ठीक है या नहीं। एएफपी  की रपट के मुताबिक ऑनलाइन कम्युनिटी के लिए यह जबर्दस्त मुद्दा है। मज़ा यह है कि इस दौरान वुवुस्टॉप नाम के ईयर प्लग्स की बिक्री भी जोरों पर है। इस रपट में एक ईयर प्लग विक्रेता का ज़िक्र है जिसका कहना है कि उसने 200 ईयर प्लग बेचे। पर अगर उसके पास 300 होते तो वे भी बिक जाते। 


शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और मैक्सिको के बीच मैच के दौरान कुछ देर के लिए अचानक वुवुज़ेला खामोश हो गए थे। ऐसा तब हुआ जब मैक्सको के मार्केज़ ने दक्षिण अफ्रीका पर बराबरी का गोल दागा। 


फेसबुक और यूट्यूब पर वुवुज़ेला प्रेमी और उसके आलोचक आपस में भिड़ गए हैं। बहस इतनी जोरदार है कि एक वैबसाइट खुल गई है। ईएसपीएन के कमेंटेटर इस पींपी से खासे नाराज़ हैं। आप चाहें तो इस बहस में कूद पड़ें। हो सकता है आप टीवी न देख पाए हों और चाहते हों कि आखिर कैसी आवाज़ है जिसपर हंगामा बरपा है तो यहाँ क्लिक करें और सुनें।और अगर आपके पास वुवुज़ेला है और उसे बजाना सीखना चाहते हैं तो इधर चले आएं। 

3 comments:

  1. कल ही मैच के दौरान देखा और सुना, ऐसा लगता है कि जंगल में आ गये हों, पता नहीं कैसी अजीब सी आवाज है, जैसे मक्खियाँ भिन भिना रही हों।

    ReplyDelete
  2. आईये जानें .... क्या हम मन के गुलाम हैं!

    ReplyDelete
  3. शुरू में मुझे खटका था लेकिन अब मज़ा आने लगा है। अब लगता है कि न हो तो खाली खाली सा लगे।
    यह ध्वनि अफ्रीका के घने जंगलों में हो रही हलचल को भी अभिव्यक्त करती है। इनोवेटिव तो है ही।

    ReplyDelete