पृष्ठ

Friday, May 7, 2010

ब्रिटिश चुनाव 
अब करीब तय है कि ब्रिटेन में त्रिशंकु संसद आ रही है, तब यह देखना रोचक होगा कि वहां सरकार कैसे बनेगी और कैसे चलेगी. भारत में साझा सरकारें नीतियों पर नहीं बनतीं. वे नेताओं की व्यक्तिगत इच्छा के सहारे बनतीं हैं. सिद्धांत बाद में ढूंढें जाते हैं. वहां का प्रधानमंत्री किसी खानदान के सहारे सरकार नहीं चलाता. सबसे पहले देखना है कि टोरी साझा होता या लेबर का साझा होता है. लिबरल-डेमोक्रेट की भी हिस्सेदारी ज़रूर होगी.

http://news.bbc.co.uk/2/shared/election2010/results/

No comments:

Post a Comment