पृष्ठ

Tuesday, May 11, 2010

मैं इनसक्रिप्ट कीबोर्ड पर यूनीकोड में लिख रहा हूं। ऑफिस में मैं फोनेटिक पर लिखता था। दोनों एक हैं, केवल ह्रस्व इ की मात्रा लगाने की व्यवस्था और रेफ लगाने का तरीका फर्क है। प्रश्नसूचक चिह्न भी नहीं मिलता। बहरहाल    इधर से उधर कॉपी करने से कभी फॉण्ट बदलता है, कभी कुछ और। हिन्दी के लिए जल्द से जल्द बेहतर तकनीक की ज़रूरत है।

No comments:

Post a Comment